बाज़ार / हेमन्त शेष

Gadya Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

न भी खरीदना चाहूँ तो घर से निकलते ही असंख्य साइन बोर्ड मेरा पीछा करने लगते हैं. अनगिनत दुकानों के खुले हुए शटर मेरे पीछे भागते नज़र आते हैं ^^^^^उदय मिष्ठान भंडार^^^^- हमारे यहाँ हर वक्त ताज़ा मावा, दूध और दही मिलता है. कर्नावट जनरल स्टोर- आज नकद, कल उधार. सम्राट हेयर ड्रेसर {प्रो. जगदीश सैनी}. स्टार इमेज स्टूडियो ( २२/- में ४८ + १ प्रपोज़ल फोटोग्राफ), राजेंद्र मेडीकल्स-दवाइयां ही दवाइयां. अग्रवाल प्रोपर्टी डीलर्स- ***हर प्रकार के प्लाटों दुकान मकान के लिए*** डॉ. जान सेक्स क्लिनिक- मिल तो लें. पायल मेरिज ब्यूरो- रिश्ते ही रिश्ते, दशमेश इलेक्ट्रिकल्स-शादी-ब्याह की लाइटिंग के विशेषज्ञ- एक बार सेवा का मौका दें! II७८६- सद्दाम मेंस वीयर II. बोर्ड की सारी किताबें उपलब्ध हैं- मेहता स्टेशनर्स. ओंकारलाल भूरामल ( ब्यावर वाले) किराणा स्टोर, अब्दुल्ला मंसूरी- हमारे यहाँ रज़ाई और गद्दे हर वक्त तैयार मिलते हैं, कुमावत ज्यूस भंडार: बील ५/- मौसम्मी-१०/- अनार १५/- गाजर ५/-, शिखर प्रश्न बैंक – हर परीक्षा में निश्चित सफलता का आधार.आर.के. ज्वेलर्स- २२ केरेट गहने. शिव मोबाइल्स. स्पीड हेल्थ केप्सूल. जापानी तेल- असली मर्द की पहचान. मनमोहन पान भंडार. रमजान पंक्चर वाला- हमारे यहाँ हर तरह के पंक्चर बनाये जाते हैं.....

उर्दू शायरी में ‘इश्क’ वाली हालत है. न रातों को नींद न दिन में चैन.

सोता हूँ तो डर कर उठ जाता हूँ क्यों कि मेट्रेस का विज्ञापन सपने में भी झिंझोड कर उठा देता है- ‘स्लीपवैल’ मेट्रेस : ऐसा आराम और कहाँ!