बैठेंगे / पद्मजा शर्मा

Gadya Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

(मरीज का रिश्तेदार, डॉक्टर के क्लिनिक पर अपने घर से फोन पर बात करते हुए)

डॉक्टर साहब शहर में है?

हां।

किसी मीटिंग में तो नहीं?

ना।

बैठे है?

हाँ।

मरीज देख रहे हैं?

हाँ।

(मरीज का रिश्तेदार डॉक्टर के चेम्बर के बाहर से फोन करता है)

डॉक्टर साहब आ रहे हैं?

नहीं, जा रहे हैं।

कहाँ?

अस्पताल।

हमने पूछा तो आपने कहा कि बैठे हैं।

हाँ, बैठे तो अब भी हैं गाड़ी में। अस्पताल जा रहे हैं।

वहाँ भी बैठेंगे?

हाँ।

फिर?

थिएटर में जाएंगे।

कितने घंटे के लिए?

तीन घंटे के लिए?

उसके बाद बैठेंगे?

भाई साहब सवाल थोड़े कम कीजिए और मरीज को अस्पताल ले जाइये। ऐसा न हो कि आप वहाँ पहुँचो, पता चले कि डॉक्टर साहब गाड़ी में बैठे हैं और घर आ रहे हैं।