भय / महेश दर्पण
Gadya Kosh से
"यह आनन्द हैं। इनकी सबसे बड़ी खूबी है-– आदमी के भीतर का सच जान लेना। तुमसे पहली बार मिल रहे हैं, पर थोड़ी ही देर में तुम्हारे भीतर की एक–एक परत खोलकर रख देंगे।"
गली के मोड़ पर मिले मित्र ने उनसे मेरा परिचय करवाते हुए कहा।
"आपसे मिलकर बहुत खुशी हुई, मिस्टर आनन्द।" --मैंने औपचारिकता निभाई|
"आइए, कुछ देर गप–शप हो जाए।"
कहा तो उसने बेहद सहज अन्दाज में था, पर मैं घबरा गया। कहीं यह आदमी मुझे पढ़ लेना तो नहीं चाहता?
"देखिए, बात दरअसल यह है कि मैं बच्चे की दवाई लेने जा रहा हूँ... आप लोग बैठिए, मौक़ा लगा तो मैं ज़रूर आऊंगा।" कहते हुए मैंने बचने का रास्ता निकाल ही लिया।
गली पार करते–करते मैं पसीना–पसीना हो आया था, यह सोचते हुए कि ऐसे लोग खतरनाक होते हैं। मैं उनके साथ बैठ जाता तो...?