मजबूत किला / ओशो
Gadya Kosh से
साँचा:GKCatBodhkatha एक साधु से उसके मित्रों ने पूछा, "यदि दुष्ट लोग आप पर हमला कर दें तो आप क्या करेंगे?"
वह बोला, "मैं अपने मजबूत किले में जाकर बैठ रहूंगा।"
यह बात उस साधु के शत्रुओं के कान तक पहुंच गई। उन्होंने एक दिन एकांत से साधु को घेर लिया और कहा, "यह बताइये कि आपका मजबूत किला कहां है?"
साधु खूब हँसने लगा। फिर अपने हृदय पर हाथ रखकर बोला, "यह है मेरा किला। इसके ऊपर कभी कोई हमला नहीं कर सकता। शरीर तो नष्ट किया जा सकता है, पर जो उसके भीतर है, उसके रास्ते को जानना ही मेरी सुरक्षा है।"
जो व्यक्ति इस मजबूत किले को नहीं जानता, उसका पूरा जीवन असुरक्षित है। प्रति क्षण शत्रुओं से घिरा हैं