महिला एकता समिति / सपना मांगलिक

Gadya Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

महिला एकता समिति की अध्यक्ष अपनी समिति की सदस्याओं के साथ जब-तब धरने पर बैठ जाती थी। आखिर यह संस्था और उनकी अध्यक्ष महिलाओं और उनके हितों की रक्षा के लिए मर मिट जाने को प्रतिबद्ध जो थी। इस बार मामला विधायक की बहु का था, जो कि दहेज़ प्रताड़ना की शिकायत पूरे सबूतों के साथ लेकर महिला एकता समिति की अध्यक्ष से मिलने आई थी, अध्यक्ष ने उसके खिलाफ हुए जुर्म के खिलाफ आवाज उठाने का आश्वासन भी दिया और विधायक के घर के आगे धरना देने के लिए इकठ्ठा हुईं, विधायक ने अध्यक्ष महोदय को अपने कार्यालय मिलने को बुलाया और करीब आधे घंटे बाद अध्यक्षा ने विधायक जी से हाथ जोड़कर मुस्कुराते हुए विदा ली, और बहु को घर का मामला घर में ही निपटाने की सूझबूझ भरी सीख देते हुए धरने का अंत किया।