मुफ़्त शिक्षा / सपना मांगलिक
Gadya Kosh से
सरकार ने गरीब कन्याओं के लिए बारहवीं तक की शिक्षा मुफ्त प्रदान करने की योजना चला रखी है। प्राथमिक शिक्षा अधिकारी के घर काम करने वाली महरी को जब यह सूचना किसी से प्राप्त हुई तो वह फूली ना समायी क्योंकि अब उसकी होनहार बिटिया अपनी किताब कॉपी और बस्ता आसानी से प्राप्त कर पाएगी और स्कूल फीस के लिए भी सोचना नहीं पड़ेगा। बार-बार साहब से मिन्नतें करने के बाद उसकी पुत्री की फीस तो माफ़ हो गयी मगर महरी की हर महीने मिलने वाली तनख्वाह कट गयी।