मेट्रो लाइफ / अर्चना राय
महानगरीय जीवन शैली की चाल से चाल मिलाने की कोशिश में लगे, दोनों पति-पत्नी रात के नौ बजते-बजते, थके-हारे अपने-अपने ऑफिस से निकल पडे। घंटे भर बाद, आलीशान बहुमंजिला इमारत के सामने पहुँचकर कार से उतरे और
"हैलो डियर।"-एकदूसरे को देखकर फीकी मुस्कान के साथ पति ने कहा।
"हाॅय।"-पत्नी ने भी थकी हुई आवाज़ में कहा।
"हैलो सर, ... योर डिनर पार्सल।"-फेमस फूड कंपनी के डिलीवरी बाॅय ने पार्सल का पैकेट देते हुए कहा।
"ओके, थैंक्स..."-पति ने पार्सल लेकर कहा।
"हेव ऐ नाइस डिनर, सर एण्ड मैम।"-कहता हुआ बाॅय चला गया।
रोज की तरह, आफिस से निकलते समय ही उन्होंने आॅनलाइन खाना आर्डर कर दिया। जो उनके घर पहुँचने के पहले ही डिलीवरी बाय लेकर खडा था।
लिफ्ट से, पच्चीसवे माले पर, पहुँच कर उन्होंने अपने फ़्लैट का ताला खोला। पति वहीं ड्राइंग रूम में पडे सोफे पर ढेर हो गया और टीवी आॅन कर ली। पत्नी ने फ्रेश होकर, पार्सल का खाना प्लेट में निकालकर, पति को आवाज़ लगाई
"डियर, ... डिनर इज रेडी।"
"ओके... डार्लिंग कमिंग।"-पति कहते हुए बाथरूम में फ्रेश होने घुस गया।
दोनों ने टीवी से नजरें हटाए बिना, जल्दी-जल्दी अपना खाना ख़त्म किया, और अपनी-अपनी प्लेट्स को धो कर, जगह पर व्यवस्थित रख कर, बिस्तर पर अपनी-अपनी साइड पर लेटकर, मोबाइल पर, दिन भर आईं, सोशल मीडिया की खबरों को देखने में मशगूल हो गए। व्हाट्सएप, इन्सटा, फ़ेसबुक पर आई पोस्टों पर अपनी प्रतिक्रिया दी। साथ ही अपने फेवरेट सिलेब्रिटी, स्पोर्ट्स प्लेयर, दोस्तों और रिश्तेदारों की जन्मदिन, पार्टी, वेकेशन आदि की आई पोस्टों पर आधी रात तक लाइक और कमेंट कर, अपने आप को अपडेट किया। जब नींद से उनकी पलकें भारी होने लगी तो
"गुड नाइट डियर।"-कहकर दोनों, एक-दूसरे की तरफ़ पीठ कर सो गए।