राजेश त्रिपाठी / परिचय
राजेश त्रिपाठी की रचनाएँ |
विषय सूची
परिचय
तीन दशक से अधिक समय से पत्रकारिता शिक्षा-स्नातक। डिप इन विजुअल एंड फाइन आर्ट्स (रवींद्र भारती यूनिवर्सिटी कलकत्ता) ।
व्यवसाय-
पत्रकारिता। तीन दशक से अधिक समय से पत्रकारिता में।शुरुआत आनंद बाजार प्रकाशन समूह के हिंदी साप्ताहिक 'रविवार' में उपसंपादक के रूप में फिर इंडियन एक्सप्रेस के हिंदी दैनिक 'जनसत्ता के कोलकाता संस्करण में उपसंपादक तत्पश्चात प्रभात खबर हिंदी दैनिक के वेब एडीशन में कंटेट चीफ। फिर पूर्वी भारत के सर्वाधिक लोकप्रिय हिंदी दैनिक 'सन्मार्ग' के उड़ीसा एडीशन मे स्थानीय संपादक (भुवनेश्वर, उड़ीसा) के रूप में चार साल तक काम।
सम्मान-
लांयस क्लब आफ कलकत्ता की ओर से सर्वश्रेष्ठ पत्रकार, सोनार तोरी (बांगला सांस्कृतिक-साहित्यिक संस्था) कलकत्ता और लाला लाजपत राय विचार मंच कटक (उड़ीसा) की ओर से सर्वश्रेष्ठ पत्रकार का सम्मान। विक्रमशिला विद्यापीठ, भागलपुर, बिहार (भारत) से विद्यावाचस्पति की मानद उपाधि।
संप्रति
'सन्मार्ग कोलकाता के संपादकीय विभाग से संबद्ध। संपर्क सूत्र-30, रामकृष्ण समाधि रोड, ब्लाक-एच, फ्लैट-2, कोलकाता-700054 । Mobile-09433728973, E-Mail ID-tripathirajesh2014@yahoo.co.in tripathirajesh2008@gmail.com,