रामस्वरूप किसान / परिचय
रामस्वरूप किसान की रचनाएँ |
रामस्वरूप किसान
जन्म: 14 अगस्त 1952
जन्म स्थान : परलीका, जिला हनुमानगढ़ (राजस्थान)
कुछ प्रमुख कृतियाँ : आ बैठ बात करां, कूक्यो घणो कबीर, हिवड़ै उपजी पीड़ (राजस्थानी कविता संग्रह) गाँव की गली गली (लम्बी हिंदी कविता), हाड़ाखोड़ी, तीखी धार, बारीक बात (राजस्थानी कहानी संग्रह), सपनै रो सपनो (राजस्थानी लघु-कथा संग्रह)
विविध : कहानी ‘दलाल’ पर ‘कथा’ संस्था दिल्ली का कथा-पुरस्कार-1997, ‘हाड़ाखोड़ी’ पर ज्ञान भारती-कोटा का गोरीशंकर कमलेश पुरस्कार-2001, ‘हाड़ाखोड़ी’ पर ही राजस्थानी भाषा साहित्य एंव संस्कृति अकादमी, बीकानेर का मुरलीधर व्यास ‘राजस्थानी’ कथा साहित्य पुरस्कार-2002, साहित्य अकादमी नई दिल्ली की ‘राईटर इन रैजीडैन्सी’ योजना के तहत स्कालरशिप-2009, कविता संग्रह ‘आ बैठ बात करां’ जनार्दनराय नागर राजस्थान विद्यापीठ विश्वविद्यालय, उदयपुर के पाठ्यक्रम में।
पता : परलीका (हनुमानगढ़) राजस्थान 335504