लकी राजीव

Gadya Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
लकी राजीव
Lucky Rajeev.jpg
जन्म 15 जनवरी 1980
निधन
उपनाम
जन्म स्थान कानपुर, उत्तरप्रदेश, भारत
कुछ प्रमुख कृतियाँ
करिया (कहानी-संग्रह)
विविध
लकी राजीव कानपुर में पली-बढ़ी हैं। इनकी शैक्षणिक योग्यता एम० ए० (अंग्रेजी साहित्य), बी० एड० है। लकी राजीव पिछले पच्चीस साल से लिख रही हैं। इनकी कविताएँ, लघुकथाएँ और कहानियाँ विभिन्न पत्रिकाओं में प्रकाशित होती रहती हैं। इनकी रुचि अध्यापन, शास्त्रीय नृत्य एवं ललित कलाओं में भी है। लकी राजीव रेकी हीलिंग में भी दक्ष हैं, मनोवैज्ञानिक परामर्श द्वारा लोगों को अवसाद से बाहर लाने का प्रयास करती हैं। पाठक इनको 'क़लम की जादूगरनी' के नाम से बुलाते हैं।
जीवन परिचय
लकी राजीव / परिचय
गद्य कोश पता
www.gadyakosh.org/

कुछ प्रतिनिधि रचनाएँ