विनोवा दर्शन का साक्षातकार थे रमेश भाई / डॉ एस एस द्धिवेदी

Gadya Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
मुखपृष्ठ  » रचनाकारों की सूची  » संकलनकर्ता » अशोक कुमार शुक्ला  » संग्रह: रमेश भाई
विनोवा दर्शन का साक्षातकार थे रमेश भाई
आलेख:डॉ एस एस द्धिवेदी

सर्वोदय आन्दोलन के लोगों से मेरा किशोरावस्था से ही परिचय हो गया था। एक बार मेरे गॉव मे स्थित पंडित नेहरू इण्टर कालेज सदरपुर में सर्वोदयी लोगों की सभा हुई जिसको कई लोगों ने सम्बोधित किया। निश्चित ही वह रमेश भाई के द्वारा आयोजित रही होगी क्योकि उसमें दिल्ली के लक्ष्मी भाई भी शामिल थे जो कि उनके मित्र थे और उनके माध्यम से वह हरदोई कई बार आये थे। बाद में वे भारत के खादी कमीशन के चेयरमैन बने और प्रशंसनीय कार्य किया।

सर्वोदयी लोगो का यह समूह एक अभियान के तहत काम कर रहा था जिसमें दिन में यह लोग सभाओं के माध्यम से सर्वोदय दर्शन पर चर्चा करते एवं उसके प्रचार प्रसार के लिये काम करते। सभा के बाद इस समूह के लोग अलग अलग गॉव में जाते। वहॉ रात में ग्रामीणों की सभा करते और अलग अलग गॉव के किसी घर में रूक जाते। उनके भोजन विश्राम की व्यवस्था वह परिवार बहुत श्रद्धा भक्ति से करता था। कालेज की मीटिंग के बाद मेरे गॉव सदरपुर में मेरे पिता स्वर्गीय श्री लक्ष्मी नरायण जी का आतिथ्य श्री लक्ष्मी भाई ने ग्रहण किया। रात मे हम उनकी विचार धारा से परिचित हुये एवं एक विशाल जन सभा रात मे आयोजित हुई जिसको लक्ष्मी भाई ने सम्बोधित किया।

उस समय पर उनकी सुनाई एक कविता आज भी मुझे याद है जिसमें एक जलते हुये पेड को छोडकर पक्षियों का जोडा इसलिये नहीं गया क्योकि उसने अच्छे समय में इस पेड के साथ सुखद क्षण बिताये थे। दुःख में साथ न छोडकर वह जोडा मित्रता को परिभाषित कर रहा था।

इस कविता में कुछ था जिसे मै आज तक भूला नहीं हूॅ। इतनी दूर दूर के गौरवशाली महानुभावों को जनपद में लाना एवं उनके विचारों से जन सामान्य को लाभान्वित कराना रमेश भाई के माध्यम से ही सम्भव हो सका था। वास्तव में उनके सर्वोदय आन्दोलन में जाने के बाद पूरे भारत से सर्वोदयी लोग हरदोई में आने लगे थे। बाद में मैं पढाई पूरी करने के बाद मै अपने काम काज में व्यस्त हो गया एवं कभी कभी अखवारों मंे रमेश भाई व सर्वोदय आश्रम की खबरें पढ लेता। रमेश भाई की मृत्यु की खबर मुझे अखबार से ही मिली।

इस बीच मैं गॉधी भवन का सदस्य होने के नाते यहॉ की गतिविधियों से मैं जुड गया। इस वर्ष 1 जनवरी 2013 से सिटी मजिस्टेट अशोक कुमार शुक्ला जी ने गॉधी भवन में नियमित प्रार्थना कराने का निर्णय लिया जिसमें सर्वोदय आश्रम की प्रमुख भूमिका रखी गयी। और इस प्रकार सर्वोदय आश्रम के लोगों के साथ जुडने व उनको समझने का मुझे पुनः मौका मिला। धीरे धीरे मैं समझ सका कि सर्वोदय आश्रम क्या है? किसके नेतृत्व से प्रारम्भ हुआ एवं इसकी गतिविधियॉ व विचार धारायें क्या है? आदरणीय रमेश भाई एवं उनके परिवार के लोगों के बारे में धीरे धीरे मुझे बहुत कुछ पता चला। इनमें से कुछ बातें मुझे बहुत गहरे तक प्रभावित कर गयी।

चिकित्सक होने के नाते चिकित्सा से जुडे अनेक सामाजिक बातों से अनायास ही मेरा परिचय होता रहता है। यह प्रसंग भी चिकित्सा से ही जुडा है जिसका उल्लेख मैं करना चाहूॅगा।

भाई जी की बेटी रश्मि 10-12 साल की उम्र में किडनी की बीमारी का शिकार हो गयी। उसके एक भी स्वस्थ किडनी नहीं थी जिससे वह सामान्य जीवन जी पाती। अतः दिल्ली के डाक्टरों ने किडनी ट्रांसप्लांट का सुझाव दिया। रमेश भाई ने कभी सोचा नहीं कि कही और से किडनी का इन्तजाम किया जाय। उनका यह सोचना था कि बच्ची हमारी है इस लिये किडनी देने की जिम्मेदारी हमारी ही बनती है। यहॉ तक सोचना एक सामान्य बात हो सकती थी, परन्तु उन्होंने अपनी पत्नी पर जोर डाला कि किडनी तो मै ही दूॅगा और किसी की सुनने को तैयार नहीं हुये। उनकी पत्नी उर्मिला जी ने उनसे बहुत कहा कि किडनी तो मै ही देना चाहूॅगी क्योंकि उनको यह भी लग रहा था कि अत्यन्त व्यस्त इनका जीवन पता नहीं किडनी के अभाव में किसी समस्या से प्रभावित न हो जाये। वत्रा हास्पिटल दिल्ली के डाक्टर रमेश कुमार को भी यही पता था कि रश्मि के पापा किडनी देगे। इसी बीच एक दिन डाक्टर साहब से उर्मिला जी ने मुलाकात की एवं उनको बताया कि किडनी मेरे पति रमेश भाई देना चाह रहे है जबकि देने की मेरी इच्छा है। यह सुनकर डाक्टर साहब अपने पेशेवर रूखेपन से बोले कि यह कोई आप लोगों की मर्जी की बात है कि जो चाहेगा वह किडनी देगा? अरे जब मॉ है और उसकी किडनी मिल सकती है तो पिता की किडनी हमें क्यो चाहिये?

और इस प्रकार डाक्टर के रूखे निर्णायक फैसले से मॉ की किडनी रश्मि को मिल सकी। वस्तुतः अपने किडनी देने के प्रयास मे उनका मानना था कि महिलाये तो वैसे भी बहुत शारीरिक जिम्मेदारिया लेती है। जहॉ सम्भव हो वहॉ पुरूषों को वह जिम्मेदारी लेनी चाहिए। यह दूसरी बात है कि कुछ साल बाद उसको पुनः किडनी की जरूरत पडी और दुबारा किडनी रमेश भाई ने दी।

वत्रा अस्पताल दिल्ली में यह अपने तरीके का केस था कि एक बच्ची के लिये माता पिता दोनो ने किडनी दी। यह बात सर्वोदय आश्रम की मित्र दमन सिंह जो प्रधानमंत्री डा0 मनमोहन सिंह की पुत्री है के जरिए उनके माता पिता को पता चली और इस प्रकार प्रधानमंत्री जी का भी दमन के मित्रो के प्रति सम्मान बढ गया। दिल्ली के उत्सवों एवं राज्य सभा के गलियारों में जब कभी वह निर्मला देशपाण्डे जी को मिलते तो रश्मि का हाल जरूर पूछते। एक परिवार के स्वधर्म पालन ने इतने उच्च पदस्थ व्यक्ति को भी यह नोटिस लेने पर मजबूर किया कि यह कोई अलग ढंग का काम है जिसे सामान्यतः लोग नहीं करते।

मुझे इस सम्बन्ध में थोडी जानकारी थी। बाद में उर्मिला बहन ने विस्तार से मेरे पूछे जाने पर इस विषय की पूरी जानकारी दी।

वास्तव में ऐसे समय में जब किडनी बेची खरीदी जाती हो। इसके लिये गिरोह काम करते हो। स्वजनों के वजाय किसी गरीब की किडनी पर पैसे वालों की निगाह रहती हो। अस्पतालों में भाई चुपचाप डाक्टर को इसलिये पैसे देने का प्रस्ताव रखता हो कि डाक्टर कह दे कि उससे ब्लड ग्रुप नहीं मिल रहा। ऐसे में बच्ची को माता पिता दोनो के द्वारा किडनी दिया जाना एक स्वस्थ एवं जिम्मेदाराना सोच का प्रतीक है। रमेश भाई की जिदन्गी से जुडे इस पहलू ने मुझे बहुत प्रभावित किया है। ईश्वर से कामना है कि इस प्रकार का सोच सबको प्रदान करे जिससे समाज सही दिशा में जा सके।