विराट कोहली और अनुष्का शर्मा की प्रेम कहानी / जयप्रकाश चौकसे
प्रकाशन तिथि : 17 मार्च 2014
क्रिकेट सितारे विराट कोहली और सफलता को खोजती अनुष्का की प्रेम कहानी सुर्खियों में है और हाल ही में बांग्लादेश में आयोजित प्रतिस्पर्धा में हार का दर्द लिए कप्तान अनुष्का शर्मा की बाहों में राहत के लिए पहुंचे। दोनों की मुलाकात श्रीलंका में हुई जहां अनुष्का अनुराग कश्यप की 'बॉम्बे वेलवेट' की शूटिंग कर रही हैं। फिल्म के नायक रनबीर कपूर भी अपनी मित्र कटरीना कैफ के साथ वहां थे। ज्ञातव्य है कि कथा पांचवें दशक के बम्बई की पृष्ठभूमि पर आधारित है, अत: उस दौर के बम्बई का एक बड़ा सैट श्रीलंका में लगा रहेगा ताकि श्रीलंका का पर्यटन विभाग उसका लाभ उठा सके। कुछ दशक पूर्व दीपा मेहता को अपनी 'वॉटर' नामक फिल्म की शूटिंग बनारस में सरकारी अनुमति मिलने के बावजूद हुल्लड़बाजों के तांडव के कारण यह संभव नहीं हुआ और शूटिंग के खिलाफ तथाकथित 'जल समाधि' लेने वाला युवक कुछ समय बाद इलाहाबाद में देखा गया और उसने बताया कि धन लेकर वह डूब मरने का नाटक कई बार कर चुका है जैसा कि 'वॉटर' पर लिखी एक किताब से हमें मालूम पड़ता है। दीपा मेहता ने भी बनारस का सा प्रभाव प्राप्त करने के लिए श्रीलंका में शूटिंग की थी। अत: भारत के बाहर भारत से दृश्यों के लिए फिल्मकार श्रीलंका जाते हैं।
बहरहाल किक्रेट खिलाड़ी और महिला सितारों के प्रेम की परम्परा सी रही है और इसका शुभारंभ किया था नवाब पटौदी और शर्मिला टैगोर ने जिनके साहबजादे सैफ अली खान करीना कपूर के पति है। एक दौर में सलीम दुर्रानी और परवीन बॉबी के बीच भी प्रेम की अफवाह थी। दोनों ने बी.आर. इशारा की एक फिल्म में अभिनय किया था। बी.आर. इशारा द्वारा ही प्रस्तुत रीना रॉय ने भी पाकिस्तान क्रिकेट सितारे मोहसिन खान से विवाह किया था। वेस्ट इंडीज के सर सोबर्स ने एक मैच चार दिन में ही शर्त लगाकर जीता था ताकि पांचवां दिन वे फिल्म कलाकार अंजू महेन्द्रू के साथ बिता सके। टेलीविजन की सितारा नीना गुप्ता ने भी विवियन रिचड्र्स से इश्क किया और मिसाबा नामक उनकी बेटी भी है। शेन वार्न के किसी कन्या पर आसक्त होना लगभग उनके द्वारा लिए गए विकेट की संख्या के बराबर है। अनेक वर्षों तक इस तरह की अफवाह भी रही कि क्रिकेट खिलाड़ी राजसिंह डूंगरपुर और लता मंगेशकर के अंतरंग संबंध रहे हैं।
अजहरुद्दीन ने संगीता बिजलानी से विवाह किया था। भारत में लोकप्रियता के शिखर पर है सिनेमा, क्रिकेट और राजनीति, विशेषकर चुनाव परंतु उनके स्थायी प्रेम भाव क्रिकेट और सिनेमा ही रहा है। दोनों में ही समान है अनिश्चितता का भाव और भारतीय अवाम जीवन के इसी भाव के कारण संभवत: इन दोनों को भी पसंद करता है। यह भी गौरतलब है कि पाकिस्तान, श्रीलंका और बांग्लादेश में भी भारतीय सिनेमा तथा क्रिकेट खिलाडिय़ों के लिए समान उत्साह है। यह पागलपन इतना तीव्र है कि अरविंद केजरीवाल भी यह सवाल नहीं उठा रहे हैं कि आई.पी.एल नामक तमाशे में देश की कितनी बिजली और पानी का अपव्यय होता है, वह भी गर्मी के मौसम में जब विद्यार्थी जगत परीक्षा में व्यस्त होता है और ग्रामीण क्षेत्र के लोग मीलों दूर से घड़े में पानी लेकर आते हैं और किसान बिजली के अभाव में हैंड पम्प नहीं चला सकते। इसी खेल के साथ सट्टा, फिक्सिंग इत्यादि अपराध भी जुड़े है और क्रिकेट बोर्ड के वर्तमान अध्यक्ष का दामाद तथा उनका प्रिय कप्तान भी सवालों के घेरे में है तथा एक जांच के परिणाम उजागर नहीं हो, इसके लिए भी प्रयास किया जा रहा है। क्रिकेट में पैसा और नाम अधिक होने के कारण कांग्रेस और बी.जे.पी के कई नेता भी प्रादेशिक संगठनों के अध्यक्ष हैं जिनमें नरेन्द्र मोदी भी शामिल है।
यह मौसम चुनाव का है, आई.पी.एल का भी है और सिनेमा तो भारतीय जनमानस का 'बारहमासी' स्थायी भाव है। अत: भारत महान में विराट कोहली और अनुष्का शर्मा की प्रेम कहानी में रुचि होना तो लाजमी है। सच तो यह है कि यह मौसम ही बोराया हुआ है और अनंत तमाशबीनों के लिए चुनाव, क्रिकेट और सिनेमा का कॉकटेल पागलपन को ही उत्सव बना देगा।