विलियम सरोयान

Gadya Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
विलियम सरोयान
William Saroyan.JPG
जन्म 31 अगस्त 1908
निधन 18 मई 1981
उपनाम Վիլյամ Սարոյան
जन्म स्थान फ़्रेसनो, कैलिफ़ोर्निया, अमेरिका
कुछ प्रमुख कृतियाँ
मेरा नाम है अराम ( 1940 ), प्रिय बेटे ( 1944 ), मेरा दिल पहाड़ों में बसता है (1939) मुझे पुराने इश्क़िया-गीत पसन्द हैं ( 1940 )
विविध
अरमीनियाई मूल के अमेरिकी लेखक और नाटककार, जिन्होंने विभिन्न शैलियों में और विभिन्न विषय्पं पर बहुत सी रचनाएँ लिखीं। अपनी ऐतिहासिक मातृभूमि अरमीनिया के बारे में उन्होंने जो उपन्यास लिखा, उसको नाम दिया — अरमेनियाई और अरमेनियाई। 1940 में ’आपके जीवन के बेहतर साल’ नामक नाटक के लिए पुल्तसर पुरस्कार मिला था, लेकिन उन्होंने इस पुरस्कार को लेने से इनकार कर दिया था। फिर 1944 में उन्हें ’मानवीय कामदी’ नामक नाटक के लिए ’ऑस्कर पुरस्कार’ मिला। अपनी कहानियों में उन्होंने रूसी कथाकार अनतोन च्येख़फ़ और अमेरिकी कथाकार शेरवुड एण्डरसन की कथा-परम्परा का विकास किया। इनके पिता अरमेनाक सरोयान एक अरमेनियाई कवि थे। इन्होंने क़रीब डेढ़ हज़ार कहानियाँ, दस उपन्यास और बीसियों नाटक लिखे हैं। अमेरिकी साहित्य के इतिहास में विलियम सरोयान को नाटककार के रूप में याद किया जाता है।
जीवन परिचय
विलियम सरोयान / परिचय
गद्य कोश पता
www.gadyakosh.org/

कुछ प्रतिनिधि रचनाएँ

एक रात का सत्य / विलियम सरोयान / निर्मल वर्मा