श्याम सुन्दर अग्रवाल / परिचय

Gadya Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

श्याम सुन्दर अग्रवाल

जन्म: 8 फरवरी 1950 को कोट कपूरा (पंजाब) में।

शिक्षा: कला स्नातक (पंजाब विश्वविद्यालय)

लेखन: लघुकथा, बालकथा व कविता (पंजाबी एवं हिंदी में)

प्रकाशित कृतियां:

(i) मौलिकः ‘नंगे लोकां दा फिक्र‘, ‘मारूथल दे वासी’ व ‘आथण वेला’ (लघुकथा संग्रह) पंजाबी में। ‘बेटी का हिस्सा’(लघुकथा संग्रह) तथा ‘एक लोटा पानी’ (बालकथा संग्रह) हिंदी में।

(ii) अनुवादः ‘डरे होए लोक’, ‘ठंडी रजाई’ (सुकेश साहनी), ‘आखरी सच्च’ (डा. सतीश दुबे), ‘सिर्फ इंसान’, (डा. कमल चोपड़ा) व ‘कैक्टस ते तितलियाँ’ (डॉ. बलराम अग्रवाल) की चुनिंदा लघुकथाओं का हिंदी से पंजाबी में अनुवाद। इन के अतिरिक्त हिंदी से पंजाबी व पंजाबी से हिंदी में 700 से अधिक रचनाओं का अनुवाद।

(iii) संपादनः • पंजाबी में 33 व हिंदी में 4 लघुकथा संकलनों का संपादन।

• नवसाक्षरों के लिए लोक कथाओं के दो संकलनों का पुनर्लेखन/संपादन।

• लघुकथा विधा को समर्पित पंजाबी त्रैमासिक ‘मिन्नी’ का 1988 से 32 वर्ष तक संपादन।

(iv) विशेष : कई बाल कहानियाँ, बाल कविताएँ, कविताएँ व लघुकथा स्कूल की पाठ्य-पुस्तकों में।

कई लघुकथाओं पर पंजाबी भाषा में लघु-फिल्मों का निर्माण। सम्मानः अनेक साहित्यक संस्थाओं द्वारा सम्मानित

संप्रति: लोक निर्माण विभाग, पंजाब से सेवा-निवृत्त, स्वतंत्र लेखन

संपर्क: 520, गली नं. 5, प्रताप सिंह नगर, कोट कपूरा (पंजाब)-151204

दूरभाष: 9877277050

ई मेल: sundershyam60@gmail.com °°°