श्रीधर करुणानिधि

Gadya Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
श्रीधर करुणानिधि
Shreedhar Karunanidhi.jpg
जन्म 23 सितम्बर 1985
निधन
उपनाम
जन्म स्थान गाँव दिबरा बाजार, ज़िला पूर्णिया, बिहार
कुछ प्रमुख कृतियाँ
’’वैश्वीकरण और हिन्दी का बदलता हुआ स्वरूप‘‘(आलोचना), खिलखिलाता हुआ कुछ‘, पत्थर से निकलती कराह”(दोनों कविता संग्रह)
विविध
पटना विश्वविद्यालय से हिन्दी साहित्य में स्वर्ण पदक लेकर एम०ए० करने के बाद वहीं से पीएच०डी० करने वाले श्रीधर करुणानिधि की कहानियाँ हंस, कथादेश’ पाखी, ‘वागर्थ, बया, परिकथा, क़िस्सा, संवदिया, साहिती सारिका, साँवली,अभिनव मीमांसा व ’परिषद् पत्रिका जैसी पत्रिकाओं तथा बिजूका, अक्षरछाया आदि वेब मेगजीनों में प्रकाशित हो चुकी हैं। इसके अलावा हिन्दी साहित्य पर उनके बीसियों आलेख भी हैं। आकाशवाणी, पटना से भी उनकी कहानियों का प्रस अरण हो चुका है।
जीवन परिचय
श्रीधर करुणानिधि / परिचय
गद्य कोश पता
www.gadyakosh.org/

कुछ प्रतिनिधि रचनाएँ

आलेख

कहानियाँ