सदल मिश्र / परिचय
Gadya Kosh से
1967-68 में अनुमानत: जन्म।
1791- सदल मिश्र कलकत्ता गए। (प्रायः 24-25वर्ष की अवस्था में)
1803- सदल मिश्र द्वारा चन्द्रावती अथवा नासिकेतोपाख्यान का संस्कृत से खड़ी बोली में अनुवाद।
1804-1809 - सदल मिश्र फ़ोर्ट विलियम कालेज 'भाखा-मुंशी' के रूप में कार्यरत।
1806- सदल मिश्र को अध्यात्मरामायण का खड़ी बोली में अनुवाद करने के लिए पुरस्कार।
1809- हिन्दी और फ़ारसी शब्द-सूची तैयार करने पर सदल मिश्र को पुरस्कार।
1810- तुलसीदास के रामचरितमानस का एक संस्करण संशोधित करके छपवाया। इस संस्करण की एक प्रति काशी-नागरी-प्रचारिणी सभा के पुस्तकालय में है।
1831- ग्यारह हज़ार रूपए में सिंगही गाँव, बयगुलफा और हसनपुरा का ठेका लिया।
1836- फ़ोर्ट विलियम कालेज टूट गया लेकिन अनुमान है कि सदल मिश्र इससे पहले ही अपने घर आरा लौट गए।
1847-48- अस्सी वर्ष की उम्र में देहान्त।