सदस्य:Dr. ashok shukla
मैं भौतिक विज्ञान तथा शिक्षा विज्ञान में परास्नातक होने से साथ शिक्षा विज्ञान में पी-एच०डी० हूँ । साहित्यिक अभिरूचि रखता हूँ सो विभिन्न पत्र पत्रिकाओं में लिखता रहता हूँ और गद्यकोश में भी शामिल हूँ । संप्रति उत्तर प्रदेश राज्य की राज्य सिविल सेवा (पी.सी.एस) का अधिकारी हूँ । मैं गद्यकोश में प्रमुख रूप से निम्न मुख्य पन्नो को बना रहा हूँ ।
- प्रतिष्ठित पुरस्कार एवं सम्मान
- दलित साहित्य आंदोलन
- प्रेरक प्रसंग
- अभिमत
- गद्य कोश पहेली
- हाल ही में हिमालयी सरोकारों की प्रतिनिधि पत्रिका युगवाणी और कल के लिये को गद्यकोश पर अपलोड करने का कार्य प्रारंभ किया है जिन्हें आप क्रमशः www.gadyakosh.org/yugvani और www.gadyakosh.org/kalkeliye गद्यकोश पर यहां पढ सकते हैं
- इसके अतिरिक्त सभी रचनाकारों तथा योगदानकर्ताओं का परिचय भी संकलित कर रहा हू.
विनम्र अनुरोध | |
---|---|
|
अब तक इस कोश में गद्यकोश के मानक सिद्वांतो के अनुरूप बने पन्नों की संख्या ग्यारह हजार से अधिक हो चुकी हैं और फेसबुक पर गद्यकोश के सात हजार से भी ज्यादा प्रशंसक भी हैं। मेरे विचार से निःसंदेह ही यह सब इसके महान योगदान कर्ताओं की मेहनत का परिणाम है । सभी योगदानकर्ताओं में एक बात उभयनिष्ट है, और वह है हिन्दी कविता और साहित्य के प्रति गहरा लगाव। इनमें से अधिकतर लोग स्वयं भी अपने मनोभावों को कविता के माघ्यम से व्यक्त करते रहते हैं। कुछ एक की रचनाएैं कविताकोश गद्यकोश में सम्मिलित भी हैं परन्तु छोटे योगदानकर्ताओं मे बड़ी मात्रा में ऐसे सदस्य भी हैं जो लिखते तो हैं परन्तु उन्हे कविताकोश गद्यकोश में स्थान नहीं मिल सका है। ऐसे ही योगदानकर्ताओं की रचनाओं के मंच देने के लिये मैने एक छोटा सा प्रयास किया है एक नये ब्लाग पोस्ट अंतरजाल साहित्य योगदानकर्ता मंच की संकल्पना करते हुये। सो आप सभी योगदानकर्ताओं से अनुरोध है कि अपनी रचनाओं को ब्लाग पोस्ट गद्यकोश योगदानकर्ता मंच पर ई मेल के जरिये भेजें और प्रतिष्ठित रचनाकारों के अतिरिक्त अन्य योगदानकर्ताओं की रचनाओं का भी रसास्वादन करें।
मेरा ईमेल का पता है :- drashokshuklaa@gmail.com है।