सनक और सफलता का ऋतु चक्र / जयप्रकाश चौकसे

Gadya Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

सनक और सफलता का ऋतु चक्र

प्रकाशन तिथि : 19 जनवरी 2011

पुणे के सिंबायोसिस इंटरनेशनल स्कूल में इन दिनों निर्माता अतुल अग्निहोत्री की सिद्दीक निर्देशित 'माय लव स्टोरी' नामक सलमान खान और करीना कपूर अभिनीत फिल्म की शूटिंग चल रही है। करीना कपूर एकमात्र अभिनेत्री हैं जिनकी फिल्में शाहरुख खान, सलमान खान, आमिर खान और सैफ अली खान के साथ बन रही हैं। चारों खान सितारों की मनपसंद करीना स्वीकार करती हैं कि वे सैफ को प्यार करती हैं और उनके संबंध सैफ के साथ कमोबेश विवाहित लोगों की तरह हैं। वह एकमात्र कपूर हैं जो पूरी तरह शाकाहारी हैं और नियमित योग करती हैं।

कपूर खानदान के लिए भोजन महज पेट भरने की चीज नहीं रहा है वरन एक जीवनशैली का प्रतीक रहा है। वे स्वादिष्ट भोजन पकाने वाले ठियों की खोज में हमेशा लगे रहते हैं और भोजन के लिए मीलों का सफर तय कर सकते हैं। भोजन जीवन के लिए उनके जुनून का एक हिस्सा है और उसी परिवार की करीना शुद्ध शाकाहारी भोजन करती हैं और शराब से उन्हें सख्त परहेज है। उन्हें देर रात तक चलने वाली दावतें भी बिल्कुल पसंद नहीं हैं।

सलमान खान से उनका परिचय उस समय का है जब वह मात्र नौ वर्ष की थीं। सलमान ने उनकी बहन करिश्मा कपूर के साथ अनेक फिल्में की हैं। कपूर और खान परिवार के बीच पचास वर्षों से मित्रता चली आ रही है। सलमान और करीना देखने में निहायत ही खूबसूरत लोग हैं और परदे पर उनकी जोड़ी सुंदर लगती है, परंतु दोनों के स्वभाव में जमीन-आसमान का अंतर है। करीना सफलता के प्रति समर्पित हंै, परंतु सलमान अपने ढंग से जीवन जीते हैं। दोनों ही अपने शरीर को चुस्त रखने के लिए भरपूर परिश्रम करते हैं।

आजकल हर सितारे के साथ उनका ट्रेनर, मेकअप मैन, व्यक्तिगत अटेंडेंट इत्यादि सात-आठ लोगों का हुजूम चलता है। मसलन करीना हर दो घंटे में थोड़ा सा भोजन करती हैं, जो एक पूरे प्रोग्राम के तहत चलता है। हर सितारे के व्यक्तिगत स्टाफ पर निर्माता को प्रतिदिन लगभग पचास हजार रुपए खर्च करने होते हैं। स्टाफ भी सितारे के साथ लगे कमरों में रहता है और सारा मामला पांच सितारा होटल का है। फिल्म निर्माण में इस तरह का खर्च बजट का बीस प्रतिशत तक हो सकता है। आज सारी सुविधाएं और साधन हैं, परंतु नए विचारों का अभाव है।

सिद्दीक ने यही कथा मलयाली भाषा में बनाई है, तमिल में बनाई है और हिंदी के बाद तेलुगु में बनाने जा रहे हैं। गोयाकि विचार के गन्ने को बाजार की चर्खी में रस की अंतिम बंूद तक के लिए निचोड़ा जाएगा। उनकी यह कथा बरसात के बादलों की तरह पहले केरल में बरसी, तमिलनाडु में बरसी और मुंबई में बरसने के बाद हैदराबाद जाएगी। यह सफलता का ऋतु चक्र है।