सफल वकील / पद्मजा शर्मा

Gadya Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

उसका किसी फर्म में नौकरी के लिए कैम्पस इंटरव्यू हुआ। साक्षात्कार के दौरान हुए सवाल जवाब माँ को अपनी ही धुन में बता रही थी।

माँँ उन्होंने मुझ से पूछा 'पढ़ाई समाप्त होते ही घर वाले आपकी शादी कर देंगे तो नौकरी कैसे करेंगी?' पता है माँ, मैंने क्या धाँसू जवाब दिया? मैंने कहा-मेरे पेरेंट्स की शादी बड़ी उम्र में हुयी। क्योंकि उन्होंने करियर को प्राथमिकता दी। विवाह के समय मेरे फादर की उम्र 30 और मदर की 28 थी। '

'बेटी, तू ज़रूर सफल वकील बनेगी।'

उसने उत्साहित होते हुए पूछा-' कैसे, माँ? "

'तूने वकील बनने से पूर्व ही झूठ बोलना शुरू कर दिया। तुझ में सफल वकील के सारे गुण हैं। बता दूँ कि शादी के समय मैं 21 की और तेरे पापा 25 के थे और मेरा करियर तो घर में ही था।'

'पता है।' बेटी ने लापरवाही से जवाब दिया और बोली-'माँ, इन बातों को आप नहीं समझेंगी। जॉब के लिए इतना झूठ तो अब चलता है।'

कैम्पस इंटरव्यू में बेटी का सलेक्शन हो गया। यह जानकर वह बल्लियों उछल रही थी। पर माँ, जितनी खुश हुयी, उतनी ही उदास भी।