समर्थन / भीकम सिंह

Gadya Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

” तिकड़म से सत्ता में आओ और फिर ईमानदारी से ईमानदारों को बेईमान कहते रहो। यही होता है और यही हो रहा है। “, सफाई कर्मचारी ने अपने सामने होर्डिंग पर लोकप्रिय का चित्र देखकर बुदबुदाया, और फिर मुँह लटकाकर झाडू मारते -मारते गली में मुड़ गया।

सफाई कर्मचारी को देखते ही कुत्ते ने कूड़े का ड्रम उलट दिया और पंजे मार -मारकर कूड़ा फैला दिया। फिर सफाई कर्मचारी की ओर ऐसे देखा,”बस या और फैलाऊँ?”

“नहीं, इतना ही बहुत है।”, सफाई कर्मचारी ने पहली बार कुत्ते का समर्थन किया।