सर्च रिजल्ट्स: दुःख / जयप्रकाश मानस

Gadya Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

टूटी-सी कुर्सी पर बैठी वह औरत दूसरी को गूगल सिखा रही थी-"लिखो... दुःख क्या है?"

स्क्रीन ने झट से उगल दिया:

" दुःख (संज्ञा) :

1. नकारात्मक भावनात्मक प्रतिक्रिया (APA डिक्शनरी)

2. अप्रिय मानसिक अनुभव (मनोविज्ञान पोर्टल)

3. संवेदनशील प्राणियों की पीड़ा (दार्शनिक कोश) "

पहली औरत की नज़र अपनी हथेली के उस निशान पर गई, जहाँ चक्कू चलाते हुए ग़लती से कट गया था। वह दिन जब बच्चे को ज्वर था और सास ने कहा था-"घर का काम तो चलता रहेगा न?"

"मेरा दुःख," उसने धीरे से कहा, "वह है जब तुम्हारे आँसू भी निजी नहीं रह जाते। जब दर्द में भी रसोई बनानी होती है।"

तभी गूगल असिस्टेंट की आवाज़ कमरे में गूँजी-" क्या आप जानना चाहेंगे:

✓ दुःख के 5 स्टेज्स

✓ CBT से दुःख प्रबंधन

✓ नज़दीकी मनोचिकित्सक? "

दूसरी औरत ने स्क्रीन बंद कर दिया। "चलो बहन," उसने केतली उठाते हुए कहा, "हमारे दुःख का पता लगाने कोई ऐप नहीं आया अभी तक।"

कमरे में चायपत्ती उबलने की आवाज़ ने गूगल के सभी सुझावों को डुबो दिया।

-0-