सवाल / अंजू खरबंदा

Gadya Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

कल बच्चों की परवरिश पर चर्चा चल रही थी।

"पहले गुरु माता-पिता होते हैं और पहला स्कूल घर होता है।"

"आपको कभी गुस्सा करते नहीं देखा! लगता है आपकी माँ गुस्से वाली नहीं रही होगीं!" बातों ही बातों में किसी ने मुझसे पूछा।

इस प्रश्न ने मुझे चौंका दिया।

माँ... माँ के पास समय ही कहाँ होता था कि वह किसी से नाराज या गुस्सा हो। सोचते-सोचते मैं अतीत की गलियों में खो गई। तब घरों में नल नहीं होते थे दूर से पानी भर-भरकर लाना पड़ता था। मेरी आँखों के आगे माँ की छवि तैर गई। सिर पर पीतल की गागर और दोनों हाथों में बालटियाँ लेकर आती माँ...

संयुक्त परिवार, बुक बाइंडिग का काम, घर परिवार के सैकड़ों काम, पाँच बच्चों की देखभाल से समय ही कहाँ बचता होगा माँ के पास कि वह खुश हो या नाराज हो, गुस्सा तो बहुत दूर की बात है।

बहुत छोटी थी मैं जब माँ चल बसी। अब किससे पूछूँ यह सवाल-क्या माँ को गुस्सा आता था? -0-