साँचा:GKRekhankitRachnakar

Gadya Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
 रेखांकित रचनाकार
Premchand1.jpg
मुंशी प्रेमचंद का जन्म 31 जुलाई 1880 को वाराणसी के निकट लम्ही गाँव में हुआ था। आपका मूल नाम धनपत राय श्रीवास्तव था और आपकी गणना हिन्दी और उर्दू साहित्य के महानतम रचनाकारों में होती है। ईदगाह, पंच परमेश्वर, बड़े घर की बेटी और पूस की रात प्रेमचंद की प्रसिद्ध कहानियों में से कुछ हैं।