सितारा-उद्योगपति विवाह दास्तानें / जयप्रकाश चौकसे

Gadya Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
सितारा-उद्योगपति विवाह दास्तानें
प्रकाशन तिथि :27 अक्तूबर 2015


खबर है कि नायिका असिन की शादी राहुल शर्मा नामक व्यापारी के साथ 26 नवंबर को दिल्ली में केवल नज़दीक के रिश्तेदारों के बीच संपन्न होगी और बाद में स्वागत समारोह मुंबई में आयोजित होगा। ज्ञातव्य है कि 'गजनी' में वे आमिर खान के साथ नायिका थीं और उनका जीवंत चरित्र-चित्रण ही फिल्म का आधार था, क्योंकि आमिर उसी पात्र की हत्या के बदले के लिए वर्षों अपने शरीर को इस्पात की तरह तपाकर बनाता है। असिन ने सलमान खान के साथ अनीज़ बज़्मी की 'रेडी' भी अभिनीत की थी और अक्षय कुमार के साथ भी फिल्म की थी। वे दक्षिण भारतीय फिल्मों के माध्यम से हिंदी सिनेमा में आई थीं। आश्चर्य है कि बड़े सितारों के साथ सफल फिल्में करने के बाद भी वे शिखर सितारा नहीं बनीं। दरअसल, फिल्म उद्योग में सफलता को भुनाने के लिए व्यक्तित्व में 'किलर इन्सटिंक्ट' की आवश्यकता होती है, जिसे हम इस तरह भी समझ सकते हैं कि हॉकी के कुछ खिलाड़ी इतने प्रतिभाशाली होते हैं कि अपने बूते पर गेंद को गोलपोस्ट के गिर्द बने रिंग तक ले जाते हैं परंतु गोल नहीं कर पाते। यह संभव है कि विजय को निकट पाकर कुछ लोग अपना संतुलन खो देते हैं या भावना के अतिरेक के कारण गोल मारते समय कांप जाते हैं। ये 'किलर इन्सटिंक्ट' अर्थात मारक प्रवृत्ति सबके पास नहीं होती। एक अन्य संदर्भ में अदूर की एक फिल्म में बंधुआ मजदूर के हाथ में तलवार है और निहत्था शोषणकर्ता सामने है परंतु वर्षों की गुलामी ने उसकी आत्मा को इतना कमजोर बना दिया है कि उसके हाथ कांपने लगते हैं और मार नहीं पाता। इस प्रकरण में अहिंसा का आदर्श नहीं वरन् सदियों की गुलामी के कारण आई हीन भावना है।

बहरहाल, असिन-राहुल शादी से याद आता है कि सुनील दत्त की 'मन का मीत' में प्रस्तुत नायिका लीना चंदावरकर का विवाह भी गोवा के मुख्यमंत्री के बेटे सिद्धार्थ बांदोडकर के साथ हुआ था परंतु कुछ समय पश्चात ही सिद्धार्थ ने आत्महत्या कर ली। आत्महत्या का कारण कभी प्रकाश में नहीं आया परंतु संभव है कि युवा रईसजादा नायिका के ग्लैमर से प्रभावित होकर प्रेमविवाह करता है परंतु वह ग्लैमर से आतंकित होने के कारण शयन कक्ष में नर्वस हो जाता है। दरअसल, शयन कक्ष की गोपनीयता में मनुष्य की कमतरी का इतिहास छिपा है। पलंग, तकिये, गद्‌दे खामोश साक्ष्य हैं। शर्मीला टैगोर और मंसूर अली खान नवाब ऑफ पटौदी के विवाह को इस श्रेणी में नहीं रख सकते, क्योंकि दोनों ही सितारा थे। देव आनंद द्वारा 'देस परदेस' में प्रस्तुत टीना मुनीम (जिसका जन्म नाम निवृत्ति है) का विवाह भी अनिल अंबानी से हुआ और यह सफल सुखद विवाह सिद्ध हुआ, जबकि उनके प्रेम के दिनों में यह लगता था कि शहजादा सलीम अपनी अनारकली को पा सकेगा या शहंशाह धीरूभाई अंबानी के सामने हथियार डाल देगा।

अनेक दशक पूर्व जूनियर कलाकार मुमताज ने दारासिंह के साथ कुछ फिल्में कीं अौर फिर अपने को निखारकर वे शिखर सितारा बनीं। उन्होंने राजेश खन्ना के कॅरिअर की संक्षिप्त बसंत ऋतु में उनके साथ अनेक फिल्में कीं और प्रेम की छोटी-सी पारी उसी समय विधुर हुए शम्मी कपूर के साथ भी खेली परंतु उसका विवाह धनाढ्य व्यापारी मयुर माधवानी के साथ हुआ। इसी तरह फिल्म 'बाज़ीगर' में शाहरुख खान की नायिका शिल्पा शेट्‌टी ने भी सफल पारी और लंदन में आयोजित टेलीविजन प्रतियोगिता में प्रथम आने के बाद राज कुंद्रा से शादी की, जो पहले शादीशुदा और संभवत: तलाकशुदा हैं। आज शिल्पा-कुंद्रा अनेक व्यवसाय प्रारंभ कर चुके हैं परंतु आईपीएल तमाशे में राजस्थान टीम की उनकी आंशिक भागीदारी उनके क्रिकेट सट्‌टे में शामिल होने के विवाद के आधार पर निरस्त हो गई है। आशुतोष गोवारिकर की 'स्वदेस' में शाहरुख के साथ प्रस्तुत नायिका गायित्री देशमुख का विवाह बिल्डर विकास ओबेराय के साथ हुअा है। ज्ञातव्य है कि अक्षय कुमार के अभिन्न मित्र हैं विकास ओबेराय।

यह भी सुर्खियों में रहा है कि युवा रईसजादे जॉन एफ कैनेडी और उनके भाई दोनों को ही सुपरसितारा मर्लिन मनरो से प्रेम था और मर्लिन ने जॉन एफ कैनेडी के जन्मदिन पर गीत भी गाया था। मर्लिन मनरो संदिग्ध परिस्थिति में मृत पाई गई और वह आत्महत्या थी या हत्या इस विवाद पर अनेक किताबे लिखी गई हैं। जॉन एफ कैनेडी का जैकलिन से विवाह हुआ और वे अमेरिका के राष्ट्रपति चुने गए। जब चीन ने भारत पर हमला किया था तब पाकिस्तान भी भारत पर आक्रमण का मंसूबा बना रहा था परंतु नेहरू के प्रति अपने आदर भाव के कारण जॉन कैनेडी ने पाकिस्तान पर दबाव बनाकर उसे रोका। इसी तरह जॉन एफ कैनेडी की हत्या टेक्सास में हुई, क्योंकि वे वियतनाम युद्ध से अमेरिका को हटाना चाहते थे। उस हत्या के राज पर ऑलिवर स्टोन की फिल्म 'जेकेएफ' कालजयी फिल्म है। 'जॉन एफ कैनेडी की अत्यंत सुंदर विधवा जैकलिन ने दूसरी शादी ग्रीक उद्योगपति ओनासिस से की थी। बहरहाल, प्राय: धनवान ही दुल्हनिया ले जाते हैं और दिलवाले अपना टूटा दिल हाथ में लिए घूमते रहते हैं। सारी सम्पदा पर जो हक बनाए बैठे हैं, वे प्रेम की दुनिया के घुसपैठिए हैं।