सूर्यनारायण रणसुभे / परिचय
Gadya Kosh से
सूर्यनारायण रणसुभे की रचनाएँ |
डॉ. सूर्यनारायण रणसुभे का जन्म सन 1942 में हुआ ।
इनकी प्रकाशित कृतियाँ में, 'कहानीकार कमलेश्वर : सन्दर्भ और प्रकृति', 'आधुनिक मराठी साहित्य का प्रवृत्तिमूलक इतिहास',
'देश-विभाजन और हिन्दी कथा साहित्य', 'डॉ. बाबासाहेब आम्बेडकर (जीवनी)', 'जीवनीपरक साहित्य', 'उन्नीसवीं सदी और हिन्दी साहित्य',
'बीसवीं सदी और हिन्दी साहित्य', 'अनुवाद का समाजशास्त्र', 'दलित साहित्य : संवेदना और स्वरूप', 'पत्रकार : डॉ.भीमराव आम्बेडकर', 'आधुनिक हिन्दी साहित्य का इतिहास', आदि
आदि पुस्तकें प्रमुख हैं