स्मृति शुक्ला / परिचय
प्रो. स्मृति शुक्ल
जन्म: 17 फरवरी 1969
जन्म स्थान: पथरिया, जिला दमोह (मध्य प्रदेश)
शिक्षा: एम.ए., पी-एच.डी.
कार्यक्षेत्र: विगत 26 वर्षों से मध्यप्रदेश के विभिन्न ' शासकीय महाविद्यालयों में अध्यापन
प्रकाशन: 2017 में 'हिन्दी साहित्य कुछ विचार' ' शीर्षक से अनुज्ञा प्रकाशन नई दिल्ली से आलोचनात्मक पुस्तक प्रकाशित।
'समकालीन भारतीय साहित्य' , पहल, 'साक्षात्कार' , 'वागर्थ' , 'विपाशा' , 'दस्तावेज' , 'लमही' , 'संवाद-हस्तक्षेप' 'माटी' , वीणा, अक्षरा, तुलसी साधना, हिन्दी अनुशीलन, अन्वीक्षा, लैब टू लैंड, अनभै, अनुसंधान, साहित्य सरस्वती, शोध दिशा और अन्वीक्षा आदि पत्रिकाओं और 'शोध पत्रिकाओं में 200 से अधिक आलोचनात्मक लेख समीक्षाएँ एवं' शोधालेख प्रकाशित।
विविध: अब तक 200 राष्ट्रीय एवं 40 अन्तर्राष्ट्रीय संगोष्ठियों में ' शोध पत्र प्रस्तुत एवं वक्ता के रूप में आमंत्रित। आकाशवाणी जबलपुर से 50 से अधिक वार्त्ताओं का प्रसारण।
अन्य: म0प्र0हिन्दी ग्रंथ अकादमी के लिए पाठ्य पुस्तकों का लेखन, विश्वविद्यालय अनुदान आयोग द्वारा स्वीकृत दो लघु 'शोध परियोजनाओं के अंतर्गत' समकालीन कविता 'एवं' हिन्दी के दलित साहित्य 'पर' शोध कार्य। अब तक 14 'शोध छात्राओं को निर्देशन में पी-एच.डी.' शोध उपाधि प्राप्त
सम्मान: वर्ष 2017 का साहित्य अकादमी, म।प्र। संस्कृति परिषद द्वारा 'नंददुलारे बाजपेयी आलोचना पुरस्कार। -सन् 2015 में विप्रकुल परिषद् जबलपुर द्वारा' शिक्षारत्न'सम्मान से सम्मानित -साहित्यिक संस्था जागरण द्वारा "राष्ट्रभाषा गौरव अलंकरण 2016" से सम्मानित। -शैक्षणिक सेवा उच्च शिक्षा प्राध्यापक संघ द्वारा 2015 में सर्वाधिक' शोध कार्य के लिए 'शोध सम्मान प्राप्त। -म प्र राष्ट्रभाषा प्रचार समिति भोपाल द्वारा पुस्तक' हिन्दी साहित्य कुछ विचार' पर हुक्मदेवी कृति सम्मान प्राप्त। -इसी पुस्तक पर कादम्बरी संस्था द्वारा 2017 का रमेशचन्द्र चौबे समीक्षा सम्मान प्राप्त।