स्‍मृतियाँ / राहुल सांकृत्यायन

Gadya Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

घुमक्कड़ असंग और निर्लेप रहता है, यद्यपि मानव के प्रति उसके हृदय में अपार स्ने़ह है। यही अपार स्ने्ह उसके हृदय में अनंत प्रकार की स्मृरतियाँ एकत्रित कर देता है। वह कहीं किसी से द्वेष करने के लिए नहीं जाता। ऐसे आदमी के अकारण द्वेष करने वाले भी कम ही हो सकते हैं, इसलिए उसे हर जगह से मधुर स्मृसतियाँ ही जमा करने को मिलती हैं। हो सकता है, तरुणाई के गरम खून, या अनुभव-हीनता के कारण घुमक्कड़ कभी किसी के साथ अन्याकय कर बैठे, इसके लिए उसे सावधान कर देना आवश्य क है। घुमक्कड़ कभी स्थाायी बंधु-बांधवों को नहीं पा सकता, किंतु जो बंधु-बांधव उसे मिलते हैं, उनमें अस्थारयी साकार बंधु-बांधव ही नहीं, बल्कि कितने ही स्थाएयी निराकार भी होते हैं, जो कि उसकी स्मृंति में रहते हैं। स्मृाति में रहने पर भी वह उसी तरह हर्ष-विषाद पैदा करते हैं, जैसे कि साकार बंधुजन। यदि घुमक्कड़ ने अपनी यात्रा में कहीं भी किसी के साथ बुरा किया तो वह उसकी स्मृाति में बैठकर घुमक्कड़ से बदला लेता है। घुमक्कड़ कितना ही चाहता है कि अपने किए हुए अन्या य और उसके भागी को स्मृ ति से निकाल दे, किंतु यह उसकी शक्ति से बाहर है। जब कभी उस अत्या चार-भागी व्यीक्ति और उस पर किए गये अपने अत्याकचार की स्मृेति आती है, तो घुमक्कड़ के हृदय में टीस लगने लगती है। इसलिए घुमक्कड़ को सदा सावधान रहने की आवश्ययकता है कि वह कभी ऐसी उत्पीगड़क स्मृएति को पैदा न होने दे।

घुमक्कड़ ने यदि किसी के साथ अच्छा बर्ताव, उपकार किया है, चाहे वह उसे मुँह से प्रकट करना कभी पसंद नहीं करता, किंतु उससे उसे आत्म संतोष अवश्य होता है। जिन्होंसने घुमक्कड़ के ऊपर उपकार किया है, सांत्वना दी है, या अपने संग से प्रसन्नो किया है, घुमक्कड़ उन्हेंप कभी नहीं भूल सकता। कृतज्ञता और कृतवेदिता घुमक्कड़ के स्वभाव में है। वह अपनी कृतज्ञता को वाणी और लेखनी से प्रकट करता है और हृदय में भी उसका अनुस्मरण करता है।

यात्रा में घुमक्कड़ के सामने नित्यअ नए दृश्य। आते रहते हैं। इनके अतिरिक्तख खाली घड़ियों में उसके सामने सारे अतीत के दृश्या स्मृ्ति के रूप में प्रकट होते रहते हैं। यह स्मृ‍तियाँ घुमक्कड़ को बड़ी सांत्वना देती हैं। जीवन में जिन वस्तुृओं से वह वंचित रहा उनकी प्राप्ति यह मथुर स्मृ तियाँ कराती हैं। लोगों को याद रखना चाहिए, कि घुमक्कड़ एक जगह न ठहर सकने पर भी अपने परिचित मित्रों को सदा अपने पास रखता है। घुमक्कड़ कभी लंदन या मास्कोए के एक बड़े होटल में टहरा होता है, जहाँ की दुनिया ही बिलकुल दूसरी है, किंतु वहाँ से भी उसकी स्मृपतियाँ उसे तिब्ब त के किसी गाँव में ले जाती हैं। उस दिन थका-माँदा बड़े डांडे को पार करके एक घुमक्कड़ सूर्यास्तँ के बाद उस गाँव में पहुँचा था। बड़े घर वालों ने उसे रहने की जगह नहीं दी, उन्होंूने कोई-न-कोई बहाना कर दिया। अंत में वह एक अत्यंत गरीब के घर में गया। उसे घर भी नहीं कहना चाहिए, किसी पुराने खंडहर को छा-छूकर गरीब ने अपने और बच्चों के लिए वहाँ स्था न बना लिया था। गरीब हृदय खोलकर घुमक्कड़ से मिला। घुमक्कड़ रास्तेच की सारी तकलीफें भूल गया। गाँव वालों का रूखा रुख चिरविस्मृकत हो गया। उसने उस छोटे परिवार के जीवन और कठिनाई को देखा, साथ ही उतने विशाल हृदय को जैसा उसने उस गाँव में नहीं पाया था। घुमक्कड़ के पास जो कुछ भी देने लायक था, चलते वक्ता उसे उसने उस परिवार को दे दिया, किंतु वह समझता था कि सिर्फ इतने से वह पूरी तौर से कृतज्ञता प्रकट नहीं कर सकता।

घुमक्कड़ के जीवन में ऐसी बहुत-सी स्मृथतियाँ होती हैं। जो कटु स्मृ तियाँ यदि घर करके बैठी होती हैं, उनमें अपने किए हुए अन्या य की स्मृथति दुस्सतह हो उठती है। कृतज्ञता और कृतवेदिता घुमक्कड़ का गुण है। वह जानता है कि हर रोज कितने लोग अकारण ही उसको सहायता के लिए तैयार हैं और वह उनके लिए कुछ भी नहीं कर सकता। उसे एक बार का परिचित दूसरी बार शायद ही मिलता है, घुमक्कड़ इच्छाछ रहने पर भी वहाँ दूसरी बार जा ही नहीं पाता। जाता भी है तो उस समय तक बारह साल का एक युग बीत गया रहता है। उस समय अक्सरर अधिकांश परिचित चेहरे दिखलाई नहीं पड़ते, जिन्होंएने उसके साथ मीठी-मीठी बातें की थीं, हर तरह की सहायता की थी। बारह वर्ष के बाद वाणी से भी कृतज्ञता प्रकट करने का उसे अवसर नहीं मिलता। इसके लिए घुमक्कड़ के हृदय में मीठी टीस लगती है - उस पुरुष की स्मृहति में मिठास अधिक होती है उसके वियोग में टीस।

घुमक्कड़ के हृदय में जीवन की स्मृ्तियाँ वैसे ही संचित होती रहती हैं, किंतु अच्छा है वह अपनी डायरी में इन स्मृमतियों का उल्लेमख करता जाय। कभी यात्रा लिखने की इच्छाट होने पर यह स्मृयति-संचिकाएँ बहुत काम आती हैं। अपने काम नहीं आयें, तो भी हो सकता है, दूसरे के काम आयें। डायरी घुमक्कड़ के लिए उपयोगी चीज है। यदि घुमक्कड़ ने जिस दिन से इस पथ पर पैर रखा, उसी दिन से वह डायरी लिखने लगे, तो बहुत अच्छा हो। ऐसा न करने वालों को पीछे पछतावा होता है। घुमक्कड़ का जब कोई घर-द्वार नहीं, तो वह साल-साल की डायरी कहाँ सुरक्षित रखेगा? यह कोई कठिन प्रश्न नहीं है। घुमक्कड़ अपनी यात्रा में ऐतिहासिक महत्वल की पुस्तसकें प्राप्त? कर सकता है, चित्रपट या मूर्तियाँ जमा कर सकता है। उसके पास इनके रखने की जगह नहीं, किंतु क्या ऐसा करने से वह बाज आ सकता है? वह उन्हें जमा करके उपयुक्ती स्थाुन में भेज सकता है। यदि मैं यह समझता कि बे-घरबार का होने के कारण क्योंन किसी चीज को जमा करूँ तो मैं समझता हूँ पीछे मुझे इसका बराबर पछतावा रहता। मैंने तिब्बेत में पुराने सुंदर-चित्र खरीदे, हस्तइलिखित पुस्ताकें जमा कीं, और भी जो ऐतिहासिक, सांस्कृेतिक महत्वप की चींजे मिलीं, उन्हेंप जमा करते समय कभी नहीं, ख्या ल किया कि बे-घर के आदमी को ऐसा करना ठीक नहीं। पहली यात्रा में बाईस खच्चतर पुस्तेकें और दूसरी चीजें मैं साथ लाया। मैं जानता था कि उनका महत्वय है, और हमारे देश में सुरक्षित रखने का स्थाीन भी मिल जायगा। कुछ समय बाद वह चीजें पटना म्यू‍जियम को दे दी। अगली यात्राओं में भी जब-जब कोई महत्वापूर्ण चीज हाथ लगी, मैं लाता रहा। उनमें से कुछ पटना म्यूेजियम को दीं, कुछ को काशी के कला-भवन में और कुछ चीजें प्रयाग म्यूटनिसिपल म्यूरजियम में भी। व्ययक्तियों को ऐसी चीजें देना मुझे कभी पसंद नहीं रहा। बहुत आग्रह करने पर किन्हीं मित्रों को सिर्फ दो-एक ही ऐसी चीजें लाकर दीं। घुमक्कड़ अपनी यात्रा में कितनी ही दिलचस्प् चीजें पा सकता है। यदि वह सुरक्षित जगह पर हैं तो कोई बात नहीं, यदि अरक्षित जगह पर हैं, तो उन्हेंद अवश्य सुरक्षित जगह पर पहुँचाना घुमक्कड़ का कर्तव्यह है। हाँ, यह देखते हुए कि वैसा करने से घुमक्कड़-पंथ पर कोई लांछन न लगे।

घुमक्कड़ को इस बात भी ख्यातल मन में लाना नहीं चाहिए, कि उसने चीजों को इतनी कठिनाई से संग्रह किया, लेकिन लोगों ने उस संग्रह से उसका नाम हटा दिया। एक बार ऐसा देखा गया : एक घुमक्कड़ ने बहुत-सी बहुमूल्य वस्तु एँ एक संस्था को दी थीं। संस्था: के अधिकारियों ने पहले उन चीजों के साथ दायक का नाम लिखकर टाँग दिया था, फिर किसी समय नाम को हटा दिया। घुमक्कड़ के एक साथी को इसका बहुत क्षोभ हुआ। लेकिन घुमक्कड़ को इसका कोई ख्या ल नहीं हुआ। उसने कहा : यदि यह चीजें इतनी नगण्य हैं, तो दायक का नाम रहने से ही क्या होता है? यदि वह बड़े महत्व की वस्तुिएँ हैं, तो वर्तमान अधिकारियों का ऐसा करना केवल उपहासास्पअद चेष्टाह है, लेकिन वह महत्व पूर्ण वस्तु‍एँ कैसे यहाँ पहुँची, क्या इस बात को अगली पीढ़ियों से छिपाया जा सकता है?

जो भी हो, अपने घुमक्कड़ रहने पर भी संस्थाहओं के लिए जो भी वस्तु एँ संग्रहीत हो सकें, उनका संग्रह करना चाहिए। ऐसी ही किसी संस्थान में वह अपनी साल साल की डायरी भी रख सकता है। व्यहक्ति के ऊपर भरोसा नहीं करना चाहिए। व्य्क्ति का क्या ठिकाना है? न जाने कब चल बसे, फिर उसके बाद उत्तराधिकारी इन वस्तुहओं का क्या मूल्य् समझेंगे! बहुत-सी अनमोल निधियों के साथ उत्तराधिकारियों का अत्याचार अविदित नहीं है। उस दिन ट्रेन दस घंटा के बाद मिलने वाली थी, इसलिए कटनी में डाक्टतर हीरालाल जी का घर देखने चले गये। भारतीय इतिहास, पुरातत्व, के महान गवेषक और परम अनुरागी हीरालाल अपने जीवन में कितनी ही ऐतिहासिक सामग्रियाँ जमा करते रहे। अब भी उनकी जमा की हुई कितनी ही मूर्तियाँ सीमेंट के दरवाजे में मढ़ी लगी थी। उनके निजी पुस्त कालय में बहुत-से महत्वसपूर्ण और कितने ही दुर्लभ ग्रंथ हैं। डाक्ट्र हीरालाल के भतीजे अपने कीर्तिशाली चचा की चीजों का महत्व- समझते हैं, अत: चाहते थे कि उन्हेंि कहीं ऐसी जगह रख दिया जाय, जहाँ वह सुरक्षित रह सकें। उनको कटनी ही की किसी संस्थाल में रख छोड़ने का मोह था। मैंने कहा - आप इन्हेंा सागर विश्व।विद्यालय को दे दें। वहाँ इन वस्तु ओं से पूरा लाभ उठाया जा सकता है, और चिरस्था यी तथा सुरक्षित भी रखा जा सकता है। उन्होंलने इस सलाह को पसंद किया। मेरे मित्र डाक्टरर जायसवाल अधिक अग्रसोची थे। उन्होंाने कानून की पुस्त कें छोड़ अपने सारे पुस्तिकालय को हिंदू विश्वचविद्यालय के नाम पहले ही लिख दिया था।

घुमक्कड़ का अपना घर न रहने के कारण इसकी चिंता नहीं करनी चाहिए, कि अपने पास धीरे-धीरे बड़ा पुस्ताकालय या संग्रहालय जमा हो जायगा। जो भी महत्व पूर्ण चीज हाथ लगे, उसे सुपात्र संस्थाि में देते रहना चाहिए। सुपात्र संस्थाा के लिए आवश्याक नहीं है कि वह घुमक्कड़ की अपनी ही जन्मबभूमि की हो। वह जिस देश में भी घूम रहा है, वहाँ की संस्था को भी दे सकता है।

घुमक्कड़-शास्र्भी समाप्तए हो रहा है। शास्त्र होने से यह नहीं समझना चाहिए कि यह पूर्ण है कोई भी शास्त्ऱ पहले ही कर्ता के हाथों पूर्णता नहीं प्राप्ता करता। जब उस शास्त्रह पर वाद-विवाद, खंडन-मंडन होते हैं, तब शास्त्रक में पूर्णता आने लगती है। घुमक्कड़-शास्त्र् से घुमक्कड़ी पंथ बहुत पुराना है। घुमक्कड़-चर्या मानव के आदिम काल से चली आई है, लेकिन यह शास्त्र जून 1949 से पहले नहीं लिखा जा सका। किसी ने इसके महत्वद को नहीं समझा। वैसे धार्मिक घुमक्कड़ों के पथ-प्रदर्शन के लिए, कितनी ही बातें पहले भी लिखी गई थी। सबसे प्राचीन संग्रह हमें बौद्धों के प्रातिमोक्ष-सूत्रों के रूप में मिलता है। उनका प्राचीन ऐतिहासिक महत्वख बहुत है और हम कहेंगे कि हर एक घुमक्कड़ को एक उनका पारायण अवश्य करना चाहिए (इन सूत्रों का मैंने विनयपिटक ग्रंथ में अनुवाद कर दिया है)। उनके महत्वण को मानते हुए भी मैं नम्रतापूर्वक कहूँगा, कि घुमक्कड़-शास्त्रा लिखने का यह पहला उपक्रम है। यदि हमारे पाठक-पाठिकाएँ चाहते हैं कि इस शास्त्र की त्रुटियाँ दूर हो जायँ, तो वह अवश्य लेखक के पास अपने विचार लिख भेंजे। हो सकता है, इस शास्त्र् को देखकर इससे भी अच्छा सांगोपांग ग्रंथ कोई घुमक्कड़ लिख डाले, उसे देखकर इन पंक्तियों के लेखक को बड़ी प्रसन्नगता होगी। इस प्रथम प्रयास का अभिप्राय ही यह है, कि अधिक अनुभव तथा क्षमतावाले विचारक इस विषय को उपेक्षित न करें, और अपनी समर्थ लेखनी को इस पर चलाएँ। आने वाली पीढ़ियों में अवश्य कितने ही पुरुष पैदा होंगे, जो अधिक निर्दोष ग्रंथ की रचना कर सकेंगे। उस वक्तं लेखक जैसों को यह जान कर संतोष होगा, कि यह भार अधिक शक्तिशाली कंधों पर पड़ा।

“जयतु जयतु घुमक्कड़-पंथा।”

(वर्तनी लेखक की अपनी है। - संपादक)