हरीश बी. शर्मा / परिचय

Gadya Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

हरीश बी. शर्मा जन्म:

हरीश बी. शर्मा का जन्म 9 अगस्त 1972 को कोलकाता में हुआ लेकिन वे बीकानेर के मूल निवासी हैं और पत्रकारिता में स्नातक और हिंदी में स्नातकोत्तर हैं । अपने पहले राजस्थानी कविता संग्रह ‘थम पंछीडा’ के शीर्षक से ही चर्चा में आए हरीश का दूसरा कविता संग्रह भी ‘फिर मैं फिर से फिरकर आता’ भी खासा चर्चित रहा। इसके अलावा किशोर वय के पाठकों के लिए लिखे उनके किशोर कहानी संग्रह ‘सतोळियो’ को हाल ही में केंद्रीय साहित्य अकादमी, नई दिल्ली ने राजस्थानी वर्ग में बाल साहित्य का नवघोषित सर्वोच्च पुरस्कार दिया है। हिंदी और राजस्थानी में लगभग २० नाटक लिख चुके शर्मा के अधिकांश नाटक मंचित हैं। इन नाटकों में- हरारत, भोज बावळो मीरां बोलै, ऐसो चतुर सुजान, सलीबों पर लटके सुख, सराब, एक्सचेंज, जगलरी, कठफोडा, अथवा-कथा,देवता, गोपी चंद की नाव, प्रारंभक, पनडुब्बी प्रमुखत: है।


जन्म स्थान कोलकाता, भारत

कुछ प्रमुख कृतियाँ

कविता संग्रह-थम पंछीडा (राजस्थानी), फिर मैं फिर से फिरकर आता (हिंदी),

बाल कथा संग्रह- सतोळियो, नाटक-गोपीचंद की नाव और देवता

सम्पर्क:

बेनीसर बारी के बाहर, बीकानेर(राज) मो.न. 9672912603