हिंदी के 10 श्रेष्ठ यात्रा संस्मरण / जयप्रकाश मानस

Gadya Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज


ओम थानवी » हिंदी के 10 श्रेष्ठ यात्रा संस्मरण यात्रा वृत्त समीक्षा »
हिंदी के 10 श्रेष्ठ यात्रा संस्मरण
-ओम थानवी, संपादक, जनसत्ता


हिन्दी में यात्रा संस्मरणों की भरमार है और उनमें से श्रेष्ठ दस रचनाएं चुनना एक बहुत मुश्किल और श्रमसाध्य कार्य था, लेकिन मैंने अपने विवेक और समझ से जो रचनाएं चुनी हैं वो इस प्रकार हैं -

1. यात्रा का आनंद / दत्तात्रेय बालकृष्ण 'काका' कालेलकर

2. किन्नर देश में / राहुल सांकृत्यायन

3. अरे यायावर रहेगा याद / सच्चिदानंद हीरानंद वात्स्यायन 'अज्ञेय'

4. ऋणजल धनजल / फ़णीश्वरनाथ रेणु

5. आख़िरी चट्टान तक / मोहन राकेश

6. चीड़ों पर चांदनी / निर्मल वर्मा

7. स्पीति में बारिश / कृष्णनाथ

8. यूरोप के स्केच / रामकुमार

9. बुद्ध का कमण्डल लद्दाख / कृष्णा सोबती

10. तीरे तीरे नर्मदा / अमृतलाल वेगड़

अन्य पठनीय यात्रा-संस्मरणः

  1. सफ़रनामा पाकिस्तान / देवेंद्र सत्यार्थी;
  2. अपोलो का रथ / श्रीकांत वर्मा;
  3. सफरी झोले में / अजित कुमार;
  4. एक लंबी छांह / रमेशचंद्र शाह;
  5. रंगों की गंध / गोविंद मिश्र;
  6. नए चीन में दस दिन / गिरधर राठी;
  7. अफ़ग़ानिस्तान / बुज़कशी का मैदानः नासिरा शर्मा;
  8. सम पर सूर्यास्त / प्रयाग शुक्ल;
  9. एक बार आयोवा / मंगलेश डबराल;
  10. अवाक् / गगन गिल;
  11. चलते तो अच्छा था / असगर वज़ाहत
  12. नीले बर्फीले स्वप्नलोक में / शेखर पाठक;
  13. कहानियां सुनाती यात्राएं / कुसुम खेमानी;
  14. वह भी कोई देश है महाराज / अनिल यादव;
  15. दर दर गंगेः अभय मिश्र / पंकज रामेंदु