कृपया दायें चलिए / अमृतलाल नागर / पृष्ठ 1
Gadya Kosh से
पिछला पृष्ठ | पृष्ठ सारणी | अगला पृष्ठ >> |
कृपया दायें चलिए
यह लोकप्रिय लेखक अमृतलाल नागर के चुने हुए हास्य-व्यंग्य के निबंधों का संग्रह है। इसमें लेखक की नई रचनाओं के अतिरिक्त कुछ वे पुरानी रचनाएँ भी हैं जो अपने समय में बहुत चर्चित हुई थीं और जो अब प्राप्य नहीं हैं। सभी रचनाएं लेखक की अपनी विशिष्ट शैली में लिखी हैं और मनोरंजक होने के साथ ही उद्बोधक भी हैं। हास्य-व्यंग्य की रचनाएं लिखने में अमृतलाल नागर सिद्धहस्त हैं। ये पाठक को स्वस्थ्य मनोरंजन प्रदान करती हैं और समाज की सड़ी-गली कुरीतियों पर चोट करके उसे भी बदलने का अवसर देती हैं।