गर्ट्यूड बेरी / बलराम अग्रवाल

Gadya Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

मिखाइल नियामी ने खलील पर लिखी अपनी पुस्तक में लिखा है कि 1908 में यानी 23 वर्ष की उम्र में जिब्रान की मुलाकात एक 26 वर्षीय आयरिश युवती मिस गर्ट्यूड बेरी (Ms. Gertrude Barrie) से हुई। वह एक प्रोटेस्टेंट ईसाई थी और पियानो बजाती थी। वह जिब्रान के पड़ोस में रहती थी। जिब्रान से उसकी मुलाकात एक जानकार सलीम सरकिस के माध्यम से हुई। वह छोटे कद की आकर्षक महिला थी। मेरी हस्कल और मिशलीन के बीच दोराहे पर खड़े जिब्रान बहुत जल्द बेरी के मोहजाल में फँस गए। 1908 तक उनका मिलना-जुलना निर्बाध रूप से चला। उसके बाद कभी-कभार तक सीमित हो गया। बहरहाल, 16 वर्षों तक दोनों के बीच तब तक मेल-मिलाप बना रहा जब तक कि उसने विवाह न कर लिया। बेरी द्वारा इटेलियन वायलिन वादक हेक्टर बेज़िनेलो (Hector Bazzinello) से विवाह कर लेने के उपरांत जिब्रान से मिलने का उसका सिलसिला खत्म हो गया।

उनके संबंधों के साक्ष्य के रूप में पत्रादि कुछ उपलब्ध न होने के कारण अनेक जीवनीकार मिखाइल की इस बात को सत्य नहीं मानते हैं।