प्रेरक प्रसंग-12 / महात्मा गांधी
Gadya Kosh से
|
बात बटवारे के दौरान की हैं जब देश में हिन्दू-मुस्लिम दंगे हो रहे थे । तब बापू दंगे शांत कराने को बंगाल गए थे वहां पर आक्रोशित मुसलमान भाइयों को जब गांधी जी समझाने का प्रयास कर रहे थे तो एक मुसलमान ने गांधी जी के मुंह पर थूक दिया ।
ऐसा देख कांग्रेस सेवादल के कार्यकर्ताओं ने उसे पकड़ा तो गांधी जी ने कहा की इन लोगों में गुस्सा हैं और मुझे ख़ुशी हैं की किसी एक ने तो अपना गुस्सा थूंका भले ही मेरे मुंह पर ही क्यों न थूंका हो ।
इतना सुनकर वह मुस्लिम युवक उनके पैरो पर गिर पड़ा और वहां हो रहे दंगे कम हुए ।