प्रेरक प्रसंग-3 / जवाहरलाल नेहरू
Gadya Kosh से
|
बात उस समय की है जब जवाहरलाल नेहरू एक कार्यक्रम में एक छात्र ने उनसे ऑटोग्राफ लेने के लिए अपनी कॉपी उनकी ओर बढ़ाते हुए कहा,
'इसमें सिग्नेचर कर दीजिए। '
नेहरू जी ने उसमें अपने दस्तखत अंग्रेज़ी में कर दिए। छात्र को पता था कि नेहरूजी आमतौर पर हिन्दी में ही हस्ताक्षर करते हैं। उसने पूछ लिया,
'आप तो हिन्दी में हस्ताक्षर करते हैं। फिर मेरी कॉपी में आपने अंग्रेज़ी में किए, ऐसा क्यों?
नेहरूजी मुस्कराते हुए बोले,
'भाई, तुमने सिग्नेचर करने को बोला था, हस्ताक्षर करने को नहीं।'