रामोन मारीआ देल वैले इनक्लान

Gadya Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
रामोन मारीआ देल वैले इनक्लान
Ramon inclan.jpg
जन्म 28 अक्तूबर 1866
निधन 05 जनवरी1936
उपनाम Ramón María del Valle-Inclán
जन्म स्थान विलियानुऐवा-दे-अरोसा, स्पेन
कुछ प्रमुख कृतियाँ
राख (1899), रोमाण्टिक बोलचाल (1907), भेड़ियों का इश्क़ (1908), राजनैतिक दावे भी कभी फलीभूत होते हैं क्या ? (1922), मृतक का मुक़दमा (1926) आदि कुल 28 नाटक लिखे और अनेक राजनैतिक उपन्यास, कविताएँ और कहानियाँ भी लिखीं।
विविध
स्पानी नाटककार, उपन्यासकार और कहानीकार। 98 की पीढ़ी नामक साहित्यिक आन्दोलन के प्रतिभागी। बीसवीं सदी की शुरूआत में पारम्परिक स्पानी थियेटर पूरी तरह से ख़त्म हो गया, इसलिए इन्हें एक महत्त्वपूर्ण नाटककार माना जाता है। उनके नाटकों ने अपने बाद आनेवाली स्पानी नाटककारों की पीढ़ियों पर गहरा असर डाला। हर साल राष्ट्रीय रंगमंच दिवस पर मादरीद (मैड्रिड) में लगी उनकी प्रतिमा के पास एक बड़े समारोह का आयोजन किया जाता है और उन्हें श्रद्धांजलि दी जाती है।
जीवन परिचय
रामोन मारीआ देल वैले इनक्लान / परिचय
गद्य कोश पता
www.gadyakosh.org/

कुछ प्रतिनिधि रचनाएँ