सुनंदा की डायरी / सुमित की डायरी से-4 / राजकिशोर
Gadya Kosh से
सभ्यता के सारे तीर
छाती पर सहता हूँ
शहर के बीचोबीच
आदिवासी-सा रहता हूँ
खानखाना साहब
दुरुस्त फरमाया था आपने
अपनी बिथा
मन ही में छिपा कर रखना
सुन कर लोग सिर्फ इठलाएँगे
कोई बाँट नहीं लेगा
फिर भी यह तो बताइए
क्या सचमुच
आपको कोई ऐसा नहीं मिला
जिससे आप अपना दुख बाँट सकें
क्या आप भी
मेरी तरह अभागे थे ?
संयोग ने
हमें मिलाया
हमने अपनी करनी से
एक-दूसरे को गँवा दिया