खो जाना / कल्पतरु / सुशोभित

Gadya Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
खो जाना
सुशोभित


माइकेलेंजेलो अंतोनियोनी की फ़िल्मों में ऐसा होता है कि टेलीफ़ोन की घंटी बजती रहती है, कोई उसे उठाता नहीं...

सूने अपार्टमेंट सांय-सांय करते हैं... जीते-जागते लोग अचानक एक दिन कहीं खो जाते हैं और फिर उनका कोई पता नहीं चलता।

वैनिश्ड इनटु थिन एयर!

यह बहुत ख़ूबसूरत बात है : अधूरी कहानी सुनाकर जी उचट जाना, कहीं गुम हो जाना।

ख़त्म न होना, बस खो जाना।