जूलियट, इरीन और यूली / पवित्र पाप / सुशोभित

Gadya Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
जूलियट, इरीन और यूली
सुशोभित


क्रिष्तॉफ़ केज़्लॉव्स्की की ‘कलर ट्रायलॉजी’ (‘ब्लू’ व्हाइट’ और ‘रेड’) यूं तो फ्रांसीसी क्रांति के तीन मूल आदर्शों (स्वतंत्रता, समानता और बंधुत्व) के सिनेमाई-मेटाफ़र की तरह लब्धप्रतिष्ठ है, लेकिन मैं इन्हें तीन भिन्न स्त्री-रूपकों के निर्वाह की तरह देखता हूँ। ये मूलत: तीन स्त्रियों की कहानियाँ हैं, उनके अंत:करण के आयतनों का रूपांकन-प्रकाशन है : आत्मध्वंस, आत्मतोष और आत्मकेंद्रन। ये भूमिकाएँ क्रमश: जूलियट बिनोशे, यूली देल्पी और इरीन याकोब ने निभाई हैं। अपने तरह की तीन बेजोड़ अदाकाराएँ। और इससे भी बढ़कर तीन अनूठी स्त्रियाँ।

जूलियट बिनोशे के व्यक्तित्व में एक अजब-सी बेरुख़ी और निस्संगता है। जटिल चरित्रों के निर्वाह के लिए दुनियाभर के महान फ़िल्मकार उन्हें उपयुक्त समझते हैं। ‘कलर ट्रायलॉजी : ब्लू’ में जूलियट स्वतंत्र है- सबसे पहले ख़ुद से- और वे क्षुब्ध हैं। आत्मध्वंस उनके होने का राग है।

आत्मविलोपन, आत्मत्याग, कुछ पाने को नहीं, बल्कि टूटन के एक अटूट नियम की तर्ज़ पर, उसी सिलसिले में। ज्यों भीतर एक धागा टूट गया है और तमाम मोती बिखर गए हैं। तमाम नीले पत्थर। उनके भीतर एक उजड़ा हुआ शहर है, कार्थेज की तरह, और वो उस शहर की सरहदों पर रहती हैं।

उनसे ठीक विपरीत हैं इरीन याकोब। कोमल, सौम्य, लगाव से भरी हुईं।

‘कलर ट्रायलॉजी : रेड’ में जो कुछ भी रक्ताभ है, वह उनके भीतर की प्रीति है (उनके होंठों की दीप्ति है।) उनमें मैत्री की मूल्य-चेतना है, सहकार का भाव है, और गहरा स्नेह है : उनके लिबिडो से पृथक, लगभग करुणार्त। लगता है, ऐसा कुछ नहीं, जो उन्हें डिगा सके, (ठीक वैसे ही, जैसे ऐसा कुछ नहीं है, जो जूलियट को जोड़ सके, बांध सके, बुला सके)

और इन दोनों के बीच में हैं यूली देल्पी : ऐंद्रिक और निष्कवच। आत्मकेंद्रित और क्रूर भी, जैसे कि एक सुंदर सेंसुअस स्त्री ही हो सकती है। ‘कलर ट्रायलॉजी : व्हाइट’ एक मायने में उनके ऑर्गेज़्म का स्थगन भी है, वह उसका विलम्बित है। (जैसा कि स्वयं क्रिष्तॉफ़ ने कहीं दर्ज किया है कि ऑर्गेज़्मिक अनुभूति एक सफ़ेद रोशनी की कौंध की तरह है- एक वज्रपात की तरह- और फ़िल्म की सफ़ेद रोशनियों के मोटिफ़ इसे मुस्तैदी से दर्ज करते हैं)। यूरी देल्पी एक झागभरे जलप्रपात की तरह हैं। उनके भीतर शैवालों से भरी एक नदी है।

पूरी दुनिया ने क्रिष्तॉफ़ केज़्लॉव्स्की की कलर ट्रायलॉजी देखी है। मैंने भी देखीं। लेकिन दुनिया ने तीन रंग देखे, मुझको तीन स्त्रियों के अंतर्मन का वर्ण दिखलाई दिया। मुझे दिखलाई दीं : जूलियट, इरीन और यूली। इसके लिए क्रिष्तॉफ़ केज़्लॉव्स्की को जितना शुक्रिया कहूँ, कम ही होगा।