हुआर्रेज़ की बारिश / बावरा बटोही / सुशोभित

Gadya Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
हुआर्रेज़ की बारिश
सुशोभित


बॉब डिलन के लेजेंडरी एलबम 'हाईवे 61 रीविज़िटेड' में एक गाना है- 'जस्ट लाइक टॉम थम्ब्स ब्ल्यूज़.'

बहुत ही अनूठी कोर्ड लाइन वाला यह लैटिन अमेरिकन रॉक गाना इस जादुई पंक्ति से शुरू होता है-

'व्हेन यू आर लॉस्ट इन द रेन इन हुआर्रेज़ एंड इट्स ईस्टरटाइम टू'

[ जबकि आप हुआर्रेज़ शहर में बारिश के भीतर खो जाएं, तिस पर ईस्टरटाइम! ]

मैं इस पंक्ति पर ठहर जाता हूं.

गीत शुरू होता है. करप्ट अफ़सरों और सेडक्टिव औरतों के जाने कितने दुःस्वप्नपूर्ण ब्योरों के साथ आगे बढ़ जाता है. गीत गाने वाला गीत के आख़िर में थक-हारकर न्यूयॉर्क सिटी लौट जाता है.

लेकिन मैं हुआर्रेज़ की बारिश में फंसा रहता हूं.

'व्हेन यू आर लॉस्ट इन द रेन इन हुआर्रेज़ एंड इट्स ईस्टरटाइम टू'

अगर मैंने कभी कोई नॉवल लिखा तो उसकी पहली पंक्ति यही होगी.

हुआर्रेज़. ये कौन सी जगह है?

यह मैक्सिको के चिवावन प्रांत का एक शहर है.

किसी प्रांत के लिए इससे अजीब नाम क्या होगा कि उसे 'चिवावन' कहकर पुकारा जाए?

तो क्या हुआर्रेज़ की बारिशें 'मैक्स‍िकन स्टैंडऑफ़' की तरह होंगी, जिसके दौरान मजाल है कि आप अपनी जगह से ज़रा भी डिग सकें, रास्ता भूल जाने के बावजूद?

तिस पर ईस्टरटाइम!

माचिस की डिबियों सरीखे 'मैनहट्टन' के सिलसिलेवार ब्लॉक्स के सामने हरी साड़ी पहने वह लड़की बारिश में झूमते दरख़्त-सी लग रही थी.

जब मैंने उसे 'गॉडेस ऑफ़ ग्रीन' कहकर पुकारा तो वो चहक उठी, जबकि उसका तो नाम भी 'मेलिन्डा' नहीं था.

बॉब डिलन के उसी गीत की ही तो यह पंक्ति है-

'स्वीट मेलिन्डा, द पेज़ेंट्स कॉल हर गॉडेस ऑफ़ ग्लूम'

मैंने 'ग्लूम' को 'ग्रीन' से बदलकर उस पंक्त‍ि को उसे सौंप दिया था, और उसने यह भी नहीं कहा कि ऊप्स यह तो बॉबी डिलन है.

'हाईवे 61 रीविज़िटेड' से ग़ैरवाक़िफ़ रहने की यही सज़ा थी कि उसको एक इस्तेमाल किया गया मेटाफ़र हासिल हुआ.

बहरहाल, अगर मैंने कभी कोई नॉवल लिखा तो उसकी पहली पंक्ति यही होगी-

'जबकि आप हुआर्रेज़ शहर में बारिश के भीतर खो जाएं, तिस पर ईस्टरटाइम!'

उम्बेर्तो इको ने अपना नॉवल 'फ़ूकोज़ पेंडुलम' ऐसे ही लिखा था.

पेरिस में लियोन फ़ूको का पेंडुलम उसने सालों पहले देखा था और उसका रोमांच उसकी आत्मा में कहीं गहरे दफ़न पड़ा था.

एक अन्य छवि उम्बेर्तो इको के ज़ेहन में यह थी कि वह इटैलियन रेसिस्टेंस दल के कुछ सदस्यों की अंत्येष्टि में ट्रम्पेट बजा रहा है.

उसने एक कहानी लिखने का फ़ैसला किया, जो पेंडुलम से शुरू होगी और धूप से खिली हुई एक सुबह क़ब्रिस्तान में एक छोटे-से वादक द्वारा ट्रम्पेट बजाते हुए ख़त्म होगी.

लेकिन पेंडुलम से ट्रम्पेट तक कैसे पहुंचा जाए? इस सवाल का जवाब खोजने में उसे आठ साल लगे, और जो जवाब मिला, वह वो उपन्यास था- 'फ़ूकोज़ पेंडुलम.'

उम्बेर्तो इको ने एक पेंडुलम और एक ट्रम्पेट से शुरू कर एक पूरा नॉवल लिख दिया था, तो क्या मैं हुआर्रेज़ की बारिश और ईस्टरटाइम पर नहीं लिख सकता?

हरी साड़ी पहनकर दरख़्तों की तरह झूमने वाली वह लड़की जो न्यूयॉर्क में है, वह मैक्सिको में हुआर्रेज़ की बारिश में गुम हो चुके नौजवान से कैसे मिलेगी, यही इस किताब की कहानी होगी.

लड़की का नाम मेलिन्डा होगा.

और यह तय है कि वह लड़के से पहली बार 'पिरामिड ऑफ़ मून' पर मिलेगी, ऑक्तेवियो पाज़ की पोयट्री की किताब बग़ल में दबाए!

तिस पर ईस्टरटाइम!