ट्‍विंकल रक्षिता

Gadya Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
ट्‍विंकल रक्षिता
Twinkle Rakshita.jpg
जन्म 17 अगस्त 2001
निधन
उपनाम
जन्म स्थान गाँव नेयाजीपुर, ज़िला गया, बिहार, भारत
कुछ प्रमुख कृतियाँ
क़रीब पाँच-छह कहानियाँ लिखी हैं।
विविध
हिन्दी की नवोदित कथाकारों में अन्यतम। साहित्य के पठन-पाठन के साथ लोक नृत्य और अभिनय में भी गहरी रुचि। ‘हंस’ ‘मंतव्य’, वागर्थ और ‘जानकीपुल’ आदि में कुछ कविताएँ प्रकाशित, ‘हंस’ ’कथादेश’ ,’प्रभात-खबर(दीपावली विशेषांक ) और इण्डिया टुडे (वार्षिकांक) आदि में कहानियाँ प्रकाशित।‘हंस’ के मई 2022 में प्रकाशित पहली कहानी ‘एक चट्टान गिरती है खामोशी की नींद में’ के लिए 2022 का राजेन्द्र यादव हंस कथा सम्मान।

कथाकार अरुण प्रकाश की कहानी ‘बेला एक्का लौट रही हैं’ पर नीलाम्बर द्वारा इसी नाम से बनाई गई फिल्म में बेला का किरदार निभाया है। उनकी खुद की कहानी ‘कमिनिया’ पर बनी ‘ठौर’ फ़िल्म की पटकथा लिखी है और इस फ़िल्म में अभिनय भी किया है। आजकल मगध विश्वविद्यालय के गया कॉलेज से हिन्दी में स्नातकोत्तर कर रही हैं।

जीवन परिचय
ट्‍विंकल रक्षिता / परिचय
गद्य कोश पता
www.gadyakosh.org/

कुछ प्रतिनिधि रचनाएँ