हाथ / कल्पतरु / सुशोभित
सुशोभित
सहसा, ऐसा लगने लगा है, जैसे पूरा संसार ही हाथों के चित्रों से भर गया है- फेन और झाग से मंजे हाथ, जल की धार में धुलते, घर्षण की लालिमा से कान्तिमान. हाथ, जो मृत्यु को दूर धकेलने का निश्चय कर चुके हैं!
किंतु मैं तो सदैव ही हाथों की अभिव्यंजना से सम्मोहित रहा, जैसे कोई नाग लहराती अंगुलियों के जादू से मंत्रबिद्ध हो जाता है. हाथ बहुत अश्रव्य स्वर में बोलते हैं, किंतु उनकी मोहिनी अपार है. एक बार मैं एक सितार वादक को सुन रहा था. अभ्यास से सधे उसके हाथ तरंगायित हो उठे थे. एक अंतराल के बाद मैं संगीत भूल गया. जैसे सभागार के सभी हाथ कम्पन से भर गए थे. बाहर बरखा होने लगी थी. सावन अब एक मद्धम आवाज़ वाली सितार बन गया था.
काफ़्का फ़र्श से चुपचाप शीशे के टुकड़े चुनने वाले स्त्री के हाथों की बात करता था. रॉबेर ब्रेसां हाथों के बिम्बविधान पर आसक्त था. उसकी फ़िल्मों में अनेकानेक दृश्य हाथों पर जाकर स्थिर हो जाते. कोमल, संवेदनशील हाथ-- सुघड़, सुथरे, संतप्त! जब मणि कौल ने पहली फ़िल्म बनाई तो अपने अध्यापक को हाथों के स्थिरचित्रों से ही आदरांजलि दी. उसकी फ़िल्म में पंजाब के कुहासा भरे भूखण्ड में मृतकों जैसे सफ़ेद हाथों वाली वह लड़की रोटियों की गठरी लिए घूमती थी.
आपने कभी घड़ीसाज़ के हाथ देखे हैं- नन्ही सुइयों और कलपुर्ज़ों को कौशल से संयोजित करने वाले? या किसान के खुरदुरे हाथ, गुट्ठल पेशियों वाले, सुठोस? बुनकरों के निष्णात हाथ. उभरी धमनियों वाले धनिक के हाथ, जिसकी अनामिका में मूंगे की मुद्रिका. मेरे प्रिय अभिनेता के रोमावलियों से भरे प्रौढ़ हाथ. अजंता की गुहा में पद्मपाणि बुद्ध के सुंदर हाथ. प्रेमिका के असम्भव हाथ! मैं अकसर सोचता हूँ, पैगेनिनी के हाथ कैसे होंगे, जो लम्बी लम्बी अंगुलियों से वायलिनें बजाता था? मोत्सार्ट के बच्चों जैसे नन्हे हाथ. गेंद को समो लेने वाले क्षेत्ररक्षक के बड़े बड़े हाथ. किताब के पन्ने उलटने वाले सुधीर हाथ, जो उसके सफ़हों को मैला नहीं होने देते. जिल्दसाज़ के अभ्यस्त हाथ. शिल्पकार और चित्रकार के हाथ, ग्लानि से भरे हत्यारे के रक्तरंजित हाथ- अंधकार में कांपते हुए!
हाथों ने मचान बांधे और मस्तूल कसे. हाथों ने नगर और भवन बनाए. ईश्वर के करस्पर्श वाला ये समूचा संसार मनुष्य ने अपने हाथों से बनाया है.
ईश्वर मनुष्य के हाथों की रक्षा करे. ईश्वर संसार को संजीवनी का आशीष दे, यही मैं आज प्रार्थना करता हूँ!