रोज केरकेट्टा

Gadya Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
रोज केरकेट्टा
www.gadyakosh.org/Rose-caracetta-gadyakosh
© कॉपीराइट: रोज केरकेट्टा। गद्य कोश के पास संकलन की अनुमति है। इन रचनाओं का प्रयोग रोज केरकेट्टा की अनुमति के बिना कहीं नहीं किया जा सकता।
Rose-caracetta-gadyakosh.jpeg
जन्म 5 दिसम्बर 1940
निधन
उपनाम
जन्म स्थान कसिरा सुंदरा टोली गाँव, सिमडेगा, झारखण्ड
कुछ प्रमुख कृतियाँ
बिरुवार गमछा तथा अन्य कहानियाँ, पगहा जोरी-जोरी रे घाटो (कथा संग्रह), सिंकोय सुलोओ, लोदरो सोमधि (खड़िया भाषा में कहानी-संग्रह) खड़िया लोक कथाओं का साहित्यिक और सांस्कृतिक अध्ययन (शोध-ग्रंथ), प्रेमचन्दाअ लुडकोय (प्रेमचन्द की कहानियों का खड़िया अनुवाद), स्त्री महागाथा की महज एक पंक्ति (वैचारिक लेख संग्रह)
विविध
’खड़िया’ आदिवासी समुदाय में जन्मीं रोज केरकेट्टा ने हिन्दी भाषा और साहित्य में एम०ए० और पीएच०डी० करने के बाद अध्यापन का पेशा अपनाया। मातृभाषा खड़िया के साथ-साथ हिन्दी भाषा-साहित्य को समृद्ध बनाने में इनकी महत्त्वपूर्ण भूमिका रही। झारखण्ड की आदि जिजीविषा और समाज के महत्त्वपूर्ण सवालों को सृजनशील अभिव्यक्ति देने के साथ ही जनान्दोलनों को बौद्धिक नेतृत्व प्रदान करने तथा संघर्ष की हर राह में आप अग्रिम पंक्ति में रही हैं। विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं, दूरदर्शन तथा आकाशवाणी से भी सृजनात्मक विधाओं में हिन्दी एवं खड़िया भाषाओं में सैकड़ों रचनाएँ प्रकाशित एवं प्रसारित । सम्प्रति : सेवानिवृत्ति के पश्चात् स्वतंत्र लेखन एवं विभिन्न नागरिक संगठनों में सक्रिय भागीदारी। ’आधी दुनिया’ का सम्पादन।
जीवन परिचय
रोज केरकेट्टा / परिचय
गद्य कोश पता
www.gadyakosh.org/Rose-caracetta-gadyakosh

कुछ प्रतिनिधि रचनाएँ