अशोक अग्रवाल

Gadya Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
अशोक अग्रवाल
Ashok Agrawal.PNG
जन्म 1948
निधन
उपनाम Ashok Agrawal
जन्म स्थान हापुड़, गाजियाबाद (उत्तर प्रदेश)
कुछ प्रमुख कृतियाँ
कहानी संग्रह : उसका खेल (1973), संकरी गली में (1979), उसके हिस्से की नींद (1988), मामूली बात (1993), दस प्रतिनिधि कहानियाँ (2003), मसौदा गाँव का बूढ़ा (2005), आधी सदी का कोरस (सम्पूर्ण कहानियाँ, 2019)। उपन्यास : वायदा माफ़ गवाह (1975), काली और कलन्दर (2002)। यात्रा वृत्तान्त : किसी वक्त किसी जगह (2003)।
विविध
कहानी संग्रह उसका खेल संस्कृति मंत्रालय, मध्य प्रदेश शासन द्वारा अखिल भारतीय मुक्तिबोध पुरस्कार से सम्मानित (1975) । वायदा माफ गवाह उत्तरप्रदेश हिंदी संस्थान द्वारा पुरस्कृत (1977) । संस्कृति मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा सीनियर फैलोशिप (1994) । अनेक भारतीय तथा विदेशी भाषाओं में कहानियों के अनुवाद । वायदा माफ गवाह मराठी तथा मलयालम में प्रकाशित । अनेक महत्वपूर्ण संकलनों में कहानियाँ सम्मिलित ।
जीवन परिचय
अशोक अग्रवाल / परिचय
गद्य कोश पता
www.gadyakosh.org/

कुछ प्रतिनिधि रचनाएँ

कहानी

संस्मरण